बजट के साथ क्लासिक लुक चाहिए तो अजरक प्रिंट साड़ी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये ऑफिस से लेकर किटी पार्टी तक सभी में शानदार लुक देगी। यहां देखें हैंडलूम साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन।
साटन-अजरक साड़ी का कॉम्बिनेशन डिमांड में हैं। आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन स्टोर्स पर आप ऐसी बॉर्डर साड़ी 1500 रु तक आराम से खरीद सकती हैं।
मल्टीकलर फैब्रिक पर ये अजरक प्रिंट साड़ी आप क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। कुछ हल्का लेकिन क्लासिक चाहिए तो इससे इंस्पिरेशन लें। ऐसी साड़ी सोबर ब्लाउज के साथ बोल्ड लगती है।
प्रिंटेड पैटर्न पर अजरक प्रिंट क्रैप साड़ी आउटफिट में नजाकत जोड़ देगा। आप इसे कंट्रास्ट वी नेक या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी जरूर कैरी करें।
कॉटन-लिनन से हटकर आप साटन प्रिंट अजरक साड़ी चुनें। ये हल्की होने के बाद भी बहुत एलीगेंट लगती है। आप इसे मैचिंग या फिर स्टाइलिश ब्लाउज संग टीमअप कर गॉर्जियस डीवा लगेंगी।
साटन-कॉटन तो सब पहनते हैं, आप बांधनी अजरक साड़ी ट्राई करें। ये इन दिनों डिमांड में हैं। आप इसे ऑफिस से लेकर पार्टी तक विकल्प बना सकती है। ये 2000 रु तक आराम से मिल जाएगी।
सिल्क अजरक साड़ी का कोई जोड़ नहीं है। ये थोड़ी महंगी होती है पर लुक कमाल देती है। बजट की टेंशन नहीं है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।