पैसे कम फैशन ज्यादा ! अजरक प्रिंट साड़ी पहन बनें ख्वाबों की रानी
Hindi

पैसे कम फैशन ज्यादा ! अजरक प्रिंट साड़ी पहन बनें ख्वाबों की रानी

अजरक प्रिंट साड़ी डिजाइन
Hindi

अजरक प्रिंट साड़ी डिजाइन

बजट के साथ क्लासिक लुक चाहिए तो अजरक प्रिंट साड़ी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये ऑफिस से लेकर किटी पार्टी तक सभी में शानदार लुक देगी। यहां देखें हैंडलूम साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन।

Image credits: Pinterest: MySilkLove
अजरक हैंड प्रिंट साटन साड़ी
Hindi

अजरक हैंड प्रिंट साटन साड़ी

साटन-अजरक साड़ी का कॉम्बिनेशन डिमांड में हैं। आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन स्टोर्स पर आप ऐसी बॉर्डर साड़ी 1500 रु तक आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest: MySilkLove
अजरक प्रिंट साड़ी की डिजाइन
Hindi

अजरक प्रिंट साड़ी की डिजाइन

मल्टीकलर फैब्रिक पर ये अजरक प्रिंट साड़ी आप क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। कुछ हल्का लेकिन क्लासिक चाहिए तो इससे इंस्पिरेशन लें। ऐसी साड़ी सोबर ब्लाउज के साथ बोल्ड लगती है।

Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi

अजरक प्रिंट क्रेप साड़ी

प्रिंटेड पैटर्न पर अजरक प्रिंट क्रैप साड़ी आउटफिट में नजाकत जोड़ देगा। आप इसे कंट्रास्ट वी नेक या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी जरूर कैरी करें। 

Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi

साटन प्रिंट अजरक साड़ी

कॉटन-लिनन से हटकर आप साटन प्रिंट अजरक साड़ी चुनें। ये हल्की होने के बाद भी बहुत एलीगेंट लगती है। आप इसे मैचिंग या फिर स्टाइलिश ब्लाउज संग टीमअप कर गॉर्जियस डीवा लगेंगी। 

Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi

बांधनी अजरक प्रिंट साड़ी

साटन-कॉटन तो सब पहनते हैं, आप बांधनी अजरक साड़ी ट्राई करें। ये इन दिनों डिमांड में हैं। आप इसे ऑफिस से लेकर पार्टी तक विकल्प बना सकती है। ये 2000 रु तक आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi

डोला सिल्क अजरक प्रिंट साड़ी

सिल्क अजरक साड़ी का कोई जोड़ नहीं है। ये थोड़ी महंगी होती है पर लुक कमाल देती है। बजट की टेंशन नहीं है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest: MySilkLove

ब्लाउज फैशन को नया ट्विस्ट, Pearl blouse पहन पड़ोसन को दें झटका

जींस+प्लाजो संग पहनें 7 Short Yellow Kurti, गर्मीभर सूरजमुखी सी खिलें!

रु1000 में मिलेगी नवाबी नजाकत ! देखें चिकनकारी सलवार सूट के डिजाइन

Bhumika Bahl के 7 मैजिक Hacks, मेकअप में बना देंगे मास्टर