रु1000 में मिलेगी नवाबी नजाकत ! देखें चिकनकारी सलवार सूट के डिजाइन
Hindi

रु1000 में मिलेगी नवाबी नजाकत ! देखें चिकनकारी सलवार सूट के डिजाइन

गर्मियों के लिए सलवार सूट
Hindi

गर्मियों के लिए सलवार सूट

गर्मियों में चिकनकारी सलवार सूट से बढ़िया कुछ नहीं होता है। हल्का और स्टाइलिश लगने के लिए यहां देखें लखनवी चिकनकारी सूट के लेटेस्ट न्यू डिजाइन। जो ऑफिस-कैजुल लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram- houseofchikankari.in
चिकनकारी कुर्ता सेट
Hindi

चिकनकारी कुर्ता सेट

नेट सिगरेट पैंट के साथ ब्लैक चिकनकारी एंब्रॉयडरी कुर्ती बहुत कूल और क्लासिक लग रही है। आप इसे ऑफिस के साथ पार्टी में भी पहन सकती हैं। ये 1000-1500 रु में मिल जाएगी।

Image credits: instagram- houseofchikankari.in
जॉर्जेट चिकनकारी सूट
Hindi

जॉर्जेट चिकनकारी सूट

डेलीवियर के लिए 800 की रेंज वाली जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ती चुनें। ये मिनिमल और सोबर आउटफिट के लिए परफेक्ट है। आप इसे जींस और प्लाजो संग भी मैचअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram- houseofchikankari.in
Hindi

लखनवी चिकनकारी सूट की डिजाइन

ज्यादा वर्क नहीं पसंद नहीं है तो लाइवेट फैब्रिक पर सिंपल सलवार सूट खरीद सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये 1000 रु तक मिल जाएंगे। ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए बढ़िया रहेगा। 

Image credits: instagram- houseofchikankari.in
Hindi

कॉटन चिकनकारी सूट डिजाइन

कॉटन चिकनकारी सूट गर्मियों में ठंडक देता है। आप कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो इससे बढ़िया विकल्प तो नहीं मिलने वाला है। ऑनलाइन  600-1000 रु तक ये मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram- houseofchikankari.in
Hindi

चिकनकारी कुर्ता सेट

एक ही कलर के चिकनकारी सूट हमेशा फैशन स्टेंटमेंट रहते हैं। फोटो में नेक पर भारी कढ़ाई के साथ पैंट में भी वर्क किया गया है। आप 1000 रु तक विद दुपट्टा इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- houseofchikankari.in
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट विद दुपट्टा

पार्टी वियर लुक चाहिए तो ज्यादा भारीभरकम आउटफिट की जगह सोहा अली खान सा चिकनकारी सूट पहनें। ये सोबर होने के बावजूद भी क्लासी लग रहा है। साथ में लाइट मेकअप स्टाइल करें। 

Image credits: instagram- houseofchikankari.in

Bhumika Bahl के 7 मैजिक Hacks, मेकअप में बना देंगे मास्टर

6 Hairstyle: हिरनी सी लगेगी चाल, Isha Ambani की तरह सजाएं बाल

बहू-बेटी की उम्र लगेगी 5 साल छोटी, सासू मां पहनाएं 7 Net की साड़ी

कलेजा का टुकड़ा कहेंगी दादी-नानी, पहन लें नव्या नवेली सी साड़ी+लहंगा