बहू-बेटी की उम्र लगेगी 5 साल छोटी, सासू मां पहनाएं 7 Net की साड़ी
Hindi

बहू-बेटी की उम्र लगेगी 5 साल छोटी, सासू मां पहनाएं 7 Net की साड़ी

फ्लावर प्रिंट एंड एब्रॉयडरी नेट साड़ी
Hindi

फ्लावर प्रिंट एंड एब्रॉयडरी नेट साड़ी

पेस्टल शेड्स की नेट साड़ी काफी गॉर्जियस लुक देती है। समर में पार्टी या वेडिंग में शिरकत करना है तो इस पैटर्न की साड़ी खरीद सकती हैं। साड़ी पर फ्लावर प्रिंट और एंब्रॉयडरी की गई है।

Image credits: pinterest
पिंक कलर की नेट साड़ी विद एंब्रॉयडरी
Hindi

पिंक कलर की नेट साड़ी विद एंब्रॉयडरी

पिंक कलर की नेट साड़ी भी यंग गर्ल पर खूब खिलती है। इस साड़ी के बॉर्डर पर लीफ और फ्लावर का थ्रेड वर्क किया गया है। बाकि साड़ी प्लेन है। एलिगेंट लुक के लिए आप इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: pinterest
रॉयल ब्लू नेट साड़ी
Hindi

रॉयल ब्लू नेट साड़ी

हैवी फ्लावर वर्क से सजे रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में बहू और बेटी हसीन लगेंगी। आप इस तरह की साड़ी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। 3 हजार के अंदर साड़ी मार्केट में अवेलेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड नेट साड़ी विद लेस वर्क

रेड कलर की नेट साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज बोल्ड लुक क्रिएट करता है। नेट की साड़ी जब भी आप लेती है तो उसके सॉफ्टनेस का ख्याल जरूर रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

येलो थ्रेड वर्क नेट साड़ी

हल्दी सेरेमनी हो या फिर पर्व त्योहार आप थ्रेड वर्क से सजे नेट की साड़ी पहनकर खिली-खिली लग सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क नेट साड़ी

गर्मी के मौसम के लिए व्हाइट कलर की नेट साड़ी परफेक्ट है। साड़ी पर हैवी थ्रेड वर्क किया गया है। इवेंट या फिर ऑफिस में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

कलेजा का टुकड़ा कहेंगी दादी-नानी, पहन लें नव्या नवेली सी साड़ी+लहंगा

अब पायल की No झंझट, आ गई नए जमाने की जूतियां, पहनते ही खिल उठेंगे पैर

7 Nail Art देख मुंडे भेजेंगे DM, सीधे करेंगे शादी की बात!

Silk Suit+Saree पर यूं करें प्रेस, न जलेगा न सिकुड़ेगा कपड़ा