7 Nail Art देख मुंडे भेजेंगे DM, सीधे करेंगे शादी की बात!
Hindi

7 Nail Art देख मुंडे भेजेंगे DM, सीधे करेंगे शादी की बात!

कलरफुल फ्लोरल नेल आर्ट
Hindi

कलरफुल फ्लोरल नेल आर्ट

समर ड्रेसेस के साथ इस तरह के खिले रंग वाले कलरफुल फ्लोरल नेल आर्ट गजब लगते हैं। इससे आपको एकदम बार्बी जैसा लुक मिलेगा। इसके साथ मेकअप और हेयर स्टाइल भी वैसे ही क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
चांद एंड फेरिटेल नेल आर्ट
Hindi

चांद एंड फेरिटेल नेल आर्ट

इस पूरे नेट आर्ट में ग्लिटर लगाया गया है। इससे हाथ सुंदर लग रहे हैं। आप भी किसी खास दिन के लिए ऐसा चांद एंड फेरिटेल नेल आर्ट आजमा सकती हैं। ये एकदम फैंसी और पार्टी वाइब दे रहा है।

Image credits: pinterest
आतिशबाजी नेल आर्ट डिजाइन
Hindi

आतिशबाजी नेल आर्ट डिजाइन

आप फोटो में नजर आने वाले इस आतिशबाजी नेल आर्ट डिजाइन को भी क्रिएट कर सकती हैं। इसमें नेल्स पर ग्लिटर और स्टोन के साथ इसे बनाया गया है। यह ब्लैक शेड में नयापन ऐड कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट डिजाइन नेल आर्ट

आप इस तरह का स्टनिंग हार्ट डिजाइन नेल आर्ट भी क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की नेल पैंट से आपके नाखून सुंदर नजर आएंगे। इसमें आप अपनी पसंद के 2 कलर शेड ऐड करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गो-ग्रीन नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप ज्यादा ग्लिटर पसंद नहीं करती हैं, तो ऐसे में आप सिंपल गो-ग्रीन नेल आर्ट डिजाइन अपने हाथों में क्रिएट कर सकती हैं। आपको इसे गर्मियों में जरूर ट्राई करना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

जेल विद ग्लिटर नेल आर्ट

इस नेट आर्ट में पार्टिशन करके जेल और ग्लिटर को लगाया गया है। इसके बाद कुछ नेल्स पर फ्लावर डिजाइन बनाया जाएगा। इस तरह के नेल आर्ट से आपके हाथ अच्छे लगेंगे। 

Image credits: Pinterest

Silk Suit+Saree पर यूं करें प्रेस, न जलेगा न सिकुड़ेगा कपड़ा

मेकअप ब्रश या स्पॉन्ज? कौन चेहरे को देता है Natural Look?

चाणक्य नीति: स्मार्ट वर्क के 10 ऐसे राज, जो हर काम को बना देंगे आसान

Happy Ramnavami 2025: राम नाम से सजेगा घर, अपनों पर बरसाएं ढेर सारा प्यार