मेकअप ब्रश या स्पॉन्ज? कौन चेहरे को देता है Natural Look?
Other Lifestyle Apr 05 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
मेकअप के लिए ब्रश या फिर स्पॉन्ज?
मेकअप ब्रश और स्पॉज को लेकर लड़किया कंफ्यूज रहती हैं। कुछ लोगों का मानना होता है कि स्पॉन्ज से कहीं ज्यादा ब्रश मेकअप को नेचुरल लुक देते हैं।कुछ लोग स्पॉन्ज को अच्छा बताते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पाउडर बेस्ड मेकअप के लिए ब्रश
अगर आप पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्रश का इस्तेमाल सही रहता है। ब्लश, सेटिंग पाउडर और हाइलाइटर के लिए ब्रश यूज करें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
लिक्विड फॉर्मुला मेकअप के लिए स्पॉन्ज
अगर पाउडर की जगह आप लिक्विड फॉर्मुला मेकअप चेहरे में लगा रही हैं तो ब्रश के बजाय स्पॉन्ज चुनें। मेकअप को ओवरऑल फेस स्किन में स्पॉन्ज फैलाता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्रश से मिलेगा एक्ट्रा कवरेज
अगर आपके पास स्पॉन्ज नहीं है तो जरूरी नहीं है कि आप उसे खरीदें। आपकी मेकअप किट में मौजूद ब्रश भी फाउडेंशन से लेकर ब्लश को परफेक्ट कवरेज देंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
आंखों के मेकअप के लिए ब्रश
आप आंखों के मेकअप के लिए स्पॉन्ज का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। उसके लिए आपको अलग-अलग ब्रश की जरूत पड़ेगी। वहीं आईब्रो को शेप देने के लिए भी अलग ब्रश आते हैं।