मेकअप ब्रश और स्पॉज को लेकर लड़किया कंफ्यूज रहती हैं। कुछ लोगों का मानना होता है कि स्पॉन्ज से कहीं ज्यादा ब्रश मेकअप को नेचुरल लुक देते हैं।कुछ लोग स्पॉन्ज को अच्छा बताते हैं।
अगर आप पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्रश का इस्तेमाल सही रहता है। ब्लश, सेटिंग पाउडर और हाइलाइटर के लिए ब्रश यूज करें।
अगर पाउडर की जगह आप लिक्विड फॉर्मुला मेकअप चेहरे में लगा रही हैं तो ब्रश के बजाय स्पॉन्ज चुनें। मेकअप को ओवरऑल फेस स्किन में स्पॉन्ज फैलाता है।
अगर आपके पास स्पॉन्ज नहीं है तो जरूरी नहीं है कि आप उसे खरीदें। आपकी मेकअप किट में मौजूद ब्रश भी फाउडेंशन से लेकर ब्लश को परफेक्ट कवरेज देंगे।
आप आंखों के मेकअप के लिए स्पॉन्ज का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। उसके लिए आपको अलग-अलग ब्रश की जरूत पड़ेगी। वहीं आईब्रो को शेप देने के लिए भी अलग ब्रश आते हैं।