फ्रील-पफ का फैशन हुआ आउट, Bell Sleeve Blouse पहन सेट करें नया ट्रेंड
Other Lifestyle Apr 05 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ऑफ सोल्डर बेल स्लीव ब्लाउज
ऑफ सोल्डर ब्लाउज में भी आप इस तरह के ट्रेंडी बेल स्लीव बनाकर साड़ी और लहंगे के लिए परफेक्ट पेयर सेट कर सकती हैं। ये बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लगने वाला पीस है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल स्लीव विथ स्टोन वर्क
बेल स्लीव की ये डिजाइन हल्के फेब्रिक वाले साड़ी और लहंगे के साथ काफी जचेंगे, आप इस तरह के स्लीव ब्लाउज में बनवाकर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी बेल स्लीव ब्लाउज
बनारसी ब्लाउज को ट्रेडिश्नल लुक नहीं देना है, तो आप इस तरह के स्टाइलिश और मॉर्डन लुक में बेल स्लीव बनवाकर बनारसी ब्लाउज को खूबसूरत बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी बेल स्लीव
कौन कहना है बेल स्लीव मॉर्डन लुक देगा, आप इस तरह बांधनी ब्लाउज में भी ओपन बेल स्लीव बनाकर साड़ी को यूनिक लुक दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेर बेल स्लीव
कॉलर नेक ब्लाउझ भी आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है, ऐसे में आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट को चाहती हैं एक नया मकाम देना तो इस तरह के स्लीव आपको देगा डिसेंट लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्कॉयर नेक कट बेलस्लीव
बेलस्लीव के इस ट्रेंडी ब्लाउज पीस में आप अपना स्कर्ट, लहंगा और साड़ी तीनों को स्टाइल कर ग्लैम लुक पा सकती हैं।