Hindi

सफेद चावल का पानी है खूबसूरती का राज, त्वचा+बालों के लिए है फायदेमंद

Hindi

त्वचा पर चमक को रखेगा बरकरार

चावल के पानी का इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक आती है। दरअसल, चावल के पानी में मौजूद अमीनो एसिड और विटामिन त्वचा को निखारते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

मुंहासों से छुटकारा

चावल के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन को कम कर मुंहासों की समस्या से राहत दिला सकते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

स्किन टाइटनिंग के है फायदेमंद

त्वचा के खुले रोमछिद्रों को खोलने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद स्टार्च रोमछिद्रों को सिकोड़ता है, जिससे त्वचा चिकनी और जवां दिखती है।

Image credits: unsplash
Hindi

सनबर्न और रैशेज करेगा कम

सनबर्न वाली जगह पर ठंडा चावल का पानी लगाने से ठंडक मिलती है और जलन कम होती है।

Image credits: unsplash
Hindi

बालों की मजबूती के लिए चावल का पानी

चावल के पानी में मौजूद गुण आपके बालों की मजबूती को बेहतर बना सकते हैं। इसमें मौजूद इनोसिटोल बालों की मजबूती बढ़ाता है और उन्हें टूटने से बचाता है।

Image credits: unsplash
Hindi

बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट है चावल का पानी

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ावा मिलता है, जिससे बालों की अच्छी ग्रोथ होती है।

Image credits: unsplash

पवित्रता की लगें मूरत! Sonam Kapoor सी 7 साड़ी से बदलें सूरत

बहु-बेटी लगेगी टिप-टॉप, गिफ्ट करें Rashmika Mandanna सी जूलरी

मोहल्ले में होंगे बहू के पहनावे के चर्चे! चुनें Ridhima Pandit सी 6 साड़ी

रामनवमी लुक में लगाए चार चांद, ये Trendy Bangle Set सेट देगा रॉयल टच!