सफेद चावल का पानी है खूबसूरती का राज, त्वचा+बालों के लिए है फायदेमंद
Other Lifestyle Apr 05 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:unsplash
Hindi
त्वचा पर चमक को रखेगा बरकरार
चावल के पानी का इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक आती है। दरअसल, चावल के पानी में मौजूद अमीनो एसिड और विटामिन त्वचा को निखारते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
मुंहासों से छुटकारा
चावल के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन को कम कर मुंहासों की समस्या से राहत दिला सकते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
स्किन टाइटनिंग के है फायदेमंद
त्वचा के खुले रोमछिद्रों को खोलने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद स्टार्च रोमछिद्रों को सिकोड़ता है, जिससे त्वचा चिकनी और जवां दिखती है।
Image credits: unsplash
Hindi
सनबर्न और रैशेज करेगा कम
सनबर्न वाली जगह पर ठंडा चावल का पानी लगाने से ठंडक मिलती है और जलन कम होती है।
Image credits: unsplash
Hindi
बालों की मजबूती के लिए चावल का पानी
चावल के पानी में मौजूद गुण आपके बालों की मजबूती को बेहतर बना सकते हैं। इसमें मौजूद इनोसिटोल बालों की मजबूती बढ़ाता है और उन्हें टूटने से बचाता है।
Image credits: unsplash
Hindi
बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट है चावल का पानी
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ावा मिलता है, जिससे बालों की अच्छी ग्रोथ होती है।