अगर आप ग्लैमरस अदा को बरकरार रखना चाहती हैं तो रिद्धिमा पंडित जैसे साड़ी लुक चुन सकती हैं। नई बहू रिद्धिमा पंडित के जैसे सिल्क की प्लेन साड़ी पहनें।
अगर अपने आप को मॉडर्न बहू दिखाना है तो आप साटन की गोल्डन साड़ी के साथ वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें। आजकल प्लीटेड साड़ी का फैशन भी बहुत बढ़ गया है।
आप रिद्दिमा पंडित के जैसे पर्पल कलर की प्लीटेड चमकीली साड़ी चुन सकती हैं।
अगर कुछ यूनिक लुक चाहिए तो ब्लैक लेस बॉर्डर वाली प्रिंटेड साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी आपको सिल्क फैब्रिक में मिल जाएगी।
बूटा प्रिंट की सिल्क साड़ियों का फैशन कभी पुरानी नहीं होता। आप पूजा से लेकर खास फंक्शन तक में ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।
नेट की साड़ी फैशनेबल लुक देती है। आप चाहे तो सिल्वर या गोल्डन नेट एंब्रॉयडरी साड़ी 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।
रामनवमी लुक में लगाए चार चांद, ये Trendy Bangle Set सेट देगा रॉयल टच!
इन सेलेब्स की तरह स्टाइल करें रेड साड़ी, मिलेगा ग्लैमरस+स्टाइलिश लुक
5 Ft. हाइट भी लगेगी कृति सेनन जैसी लंबी, पहनें वर्टिकल स्ट्राइप्स लहंगे
बिटिया लगेगी संस्कारी+सुंदर,टेलर से सिलवाएं Urvi की तरह 7 सलवार- सूट