बिटिया लगेगी संस्कारी+सुंदर,टेलर से सिलवाएं Urvi की तरह 7 सलवार- सूट
Hindi

बिटिया लगेगी संस्कारी+सुंदर,टेलर से सिलवाएं Urvi की तरह 7 सलवार- सूट

चिकनकारी ब्लैक सूट
Hindi

चिकनकारी ब्लैक सूट

चिकनकारी सूट यंग गर्ल पर बड़ा प्यारा लगता है। आप ब्लैक कलर में चिकनकारी सूट क्लोसेट में रख सकती हैं। व्हाइट हैवी थ्रेड वर्क वाला ये सूट काफी प्यारा है।

Image credits: instagram
स्ट्रैप्स लाइट पिंक कॉटन सूट
Hindi

स्ट्रैप्स लाइट पिंक कॉटन सूट

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप अपनी लाडली के लिए इस तरह का सूट टेलर से बनवा सकती हैं। पिंक कलर का कॉटन फैब्रिक लाकर स्लीवेस सूट डिजाइन कराएं। 300 सिलाई लगेगी।

Image credits: instagram
गोल्डन सिल्क लॉन्ग सूट
Hindi

गोल्डन सिल्क लॉन्ग सूट

गोल्डन कलर के सिल्क सूट में उर्वी बेहद प्यारी लग रही हैं। आप इस तरह के सूट को 800 के अंदर खरीद सकी हैं। रेगुलर यूज के लिए परपेक्ट आउटफिट है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू लॉन्ग सूट विद गोल्डन वर्क

ब्लू कलर के सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है जो काफी प्यारा लग रहा है। रॉयल ब्लू कलर का सूट हर कलर की लड़कियों पर जचता है। हैवी इयररिंग्स के साथ पार्टी लुक क्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक शॉर्ट कुर्ती विद स्कर्ट

फ्लावर प्रिंट वाले पिंक शॉर्ट कुर्ती के साथ मैचिंग स्कर्ट बहुत ही स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। आप सेम पैटर्न की फैब्रिक लेकर टेलर से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट सूट

उर्वी ने रेड सूट पहना है जिस पर गोल्डन थ्रेड का काम किया गया है। मैचिंग दुपट्टे के साथ वो इस सूट में बिदाउट मेकअप नजर आ रही हैं। बेहद कम कीमत में सेम पैटर्न का सूट मिल जाएगा।

Image credits: instagram

हर उम्र की महिलाएं लगेंगी बवाल, पहनें अंगरखा ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी-राधिका को पीछे तो छोड़ तमन्ना कटोच बनीं टॉप मॉडल, देखें 8 Classy Look

छोड़ें सिंपल ब्रेड-पोनीटेल बनाना, 6 Style अपनाकर निखर जाएगा रूप

जल भुन जाएगी बुआ की बेटी, हल्दी-संगीत में पहनें ये Trendy Indo-Western