चिकनकारी सूट यंग गर्ल पर बड़ा प्यारा लगता है। आप ब्लैक कलर में चिकनकारी सूट क्लोसेट में रख सकती हैं। व्हाइट हैवी थ्रेड वर्क वाला ये सूट काफी प्यारा है।
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप अपनी लाडली के लिए इस तरह का सूट टेलर से बनवा सकती हैं। पिंक कलर का कॉटन फैब्रिक लाकर स्लीवेस सूट डिजाइन कराएं। 300 सिलाई लगेगी।
गोल्डन कलर के सिल्क सूट में उर्वी बेहद प्यारी लग रही हैं। आप इस तरह के सूट को 800 के अंदर खरीद सकी हैं। रेगुलर यूज के लिए परपेक्ट आउटफिट है।
ब्लू कलर के सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है जो काफी प्यारा लग रहा है। रॉयल ब्लू कलर का सूट हर कलर की लड़कियों पर जचता है। हैवी इयररिंग्स के साथ पार्टी लुक क्रिएट करें।
फ्लावर प्रिंट वाले पिंक शॉर्ट कुर्ती के साथ मैचिंग स्कर्ट बहुत ही स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। आप सेम पैटर्न की फैब्रिक लेकर टेलर से सिलवा सकती हैं।
उर्वी ने रेड सूट पहना है जिस पर गोल्डन थ्रेड का काम किया गया है। मैचिंग दुपट्टे के साथ वो इस सूट में बिदाउट मेकअप नजर आ रही हैं। बेहद कम कीमत में सेम पैटर्न का सूट मिल जाएगा।