जाह्नवी-राधिका को पीछे तो छोड़ तमन्ना कटोच बनीं टॉप मॉडल, देखें 8 Look
Hindi

जाह्नवी-राधिका को पीछे तो छोड़ तमन्ना कटोच बनीं टॉप मॉडल, देखें 8 Look

लैक्मे फैशन वीक में तमन्ना का जलवा
Hindi

लैक्मे फैशन वीक में तमन्ना का जलवा

जहान्वी कपूर हाल में लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं। लेकिन उनकी वॉक से ज्यादा मॉडल तमन्ना कटोच ने लाइमलाइट लूटीं। आइए हम आपको बताएं कौन है ये सुपर मॉडल।

Image credits: Instagram@tamanna__katoch
कौन है तमन्ना कटोच
Hindi

कौन है तमन्ना कटोच

नई दिल्ली की रहने वाली तमन्ना कटोच एक इंडियन सुपर मॉडल हैं। उन्होंने दिल्ली के लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और साइंस से 2018 में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया।

Image credits: Instagram@tamanna__katoch
इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में नजर आ चुकी हैं तमन्ना
Hindi

इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में नजर आ चुकी हैं तमन्ना

एमटीवी के फेमस शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के चौथे सीजन में तमन्ना कटोच एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, वो इसका टाइटल नहीं जीत पाई थी।

Image credits: Instagram@tamanna__katoch
Hindi

बड़े-बड़े डिजाइनर के साथ काम कर चुकी हैं तमन्ना

तमन्ना कटोच मनीष मल्होत्रा, फाल्गुनी शेन पीकॉक, अंकित जैन और सुलक्षणा मोंगा जैसे कई बड़े फैशन डिजाइनर के साथ काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram@tamanna__katoch
Hindi

सोशल मीडिया आइकॉन हैं तमन्ना कटोच

तमन्ना  सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी ग्लैमरस और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram@tamanna__katoch
Hindi

इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक हैं कमाल

तमन्ना कटोच इंडियन ब्यूटी हैं और इंडियन आउटफिट्स के अलावा वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लगती हैं। उनकी परफेक्ट बॉडी, फेस एक्सप्रेशन रैंप पर एक अलग जलवा बिखरते हैं।

Image credits: Instagram@tamanna__katoch
Hindi

रेड गाउन में तमन्ना का लुक

एक फैशन शो के दौरान तमन्ना कटोच ने सुलक्षणा मोंगा की रेड कलर की खूबसूरत गाउन कैरी की। जिसमें ऊपर इल्यूजन नेकलाइन दी हुई और नीचे फ्लोरल डिजाइन है।

Image credits: Instagram@tamanna__katoch

छोड़ें सिंपल ब्रेड-पोनीटेल बनाना, 6 Style अपनाकर निखर जाएगा रूप

जल भुन जाएगी बुआ की बेटी, हल्दी-संगीत में पहनें ये Trendy Indo-Western

बिना Bra के मिलेगा परफेक्ट शेप, पहनें अनन्या पांडे से 7 ब्लाउज

कन्याएं खुश होकर देंगी आशीर्वाद! कंजक में गिफ्ट करें ये 9 चीजें