कोरसेट ब्लाउज और टॉप तो काफी ज्यादा डिमांड में है, आप इसे स्कर्ट, साड़ी और प्लाजो के साथ कैरी करें और हल्दी, संगीत में पाएं ग्लैमरस लुक।
प्री ड्रेप स्कर्ट आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में आप अपने ब्यूटीफुल लुक को कंप्लीट करने के लिए इस तरह के स्टाइल स्कर्ट और ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं।
कॉर्ड सेट के साथ ये स्टाइलिश और क्लासी इंडो वेस्टर्न लुक आउटफिट आपके स्टाइल को कंप्लीट करेगा। ये पहनने में आरामदायक और दिखने में अट्रेक्टीव है।
संगीत हल्दी में नाचने का प्लान है, तो इस तरह के ब्लेजर और शरारा सेट के साथ ये आउटफिट देगा आपको स्टैंडर्ड लुक।
मिरर वर्क के काम के साथ ये इंडोवेस्टर्न आउटफिट स्लीट ब्लाउज के साथ मिरर वर्क लहंगे के साथ आएगी, जो कि पहनने में काफी ग्लैमरस लगेगी।
गाउन स्टाइल में ये आलीव कलर की साटन सिल्क में हाई स्लीट ड्रेस दिखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी लग रही है। मेहंदी इवेंट के लिए ये परफेक्ट आउटफिट है।