पुष्पा जैसा पति भी पिघल जाएगा! 1st नाइट में पहनें श्रीवल्ली से ब्लाउज
Hindi

पुष्पा जैसा पति भी पिघल जाएगा! 1st नाइट में पहनें श्रीवल्ली से ब्लाउज

रश्मिका के ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

रश्मिका के ब्लाउज डिजाइंस

श्रीवल्ली के ये ब्लाउज पहली रात के लिए हैं परफेक्ट! डीप नेक, बैकलेस और पर्ल वर्क ब्लाउज से पति हो जाएंगे दीवाने। हॉट लुक के लिए अभी ट्राई करें ये बेस्ट डिजाइंस।

Image credits: instagram
डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज
Hindi

डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज

डीप स्क्वायर नेकलाइन वाला यह ब्लाउज कट स्लीव की से बहुत सुंदर दिख रहा है। यह स्लीवलेस है और जूलरी की फॉलिंग लेयर हैं। प्लेन साड़ी के साथ मैच करके ये परफेक्ट हॉट लुक देगा।

Image credits: Social Media
डीप स्कूप नेक थ्रेड ब्लाउज
Hindi

डीप स्कूप नेक थ्रेड ब्लाउज

सेमी स्लीव ब्लाउज को सब पहनते हैं लेकिन इस बार रश्मिका मंदाना की तरह ब्रॉड और डीप स्कूप नेक चुना है जिससे इस थ्रेड वर्क ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ गई है। आप भी इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज

यह रेड ब्लाउज पूरी तरह से ग्लैम लुक में है। जिसमें शोल्डर बखूबी फ्लॉन्ट हो रहे हैं। आप भी ऐसा नूडल स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज आजमा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस टर्टल नेक ब्लाउज

कुछ यूनिक पहनने का मन है तो इस बैकलेस टर्टल नेक ब्लाउज में आप बहुत सुंदर दिखेंगी। रश्मिका के इस ब्लाउज के पीछे सिर्फ एक डोरी की फिटिंग दी गई है। जो कि बहुत बोल्ड लुक दे रही है।

Image credits: instaram/Rashmika Mandanna
Hindi

हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज

इस कट स्लीव ब्लाउज लुक में भी रश्मिका किलर लग रही हैं। उनका ये हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज बहुत खूबसूरत दिख रहा है। इसकी नेकलाइन पर मिरर की लड़ियां लगी हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज

अगर आपने अब तक पर्ल ब्लाउज नहीं लिया तो इसे देखकर आपके मन में वाह वाली फीलिंग आ जाएगी। रश्मिका इस डिजाइनर हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज में कमाल लग रही हैं। इसे भी आप ऑप्शन में रखें।

Image credits: Facebook

सिंपल Sofa पर रखें 6 Stylish Cushion Cover सेट, घर लगेगा लग्जरी विला

पहली नौकरी? ऑफिस में लगे प्यारी छोकरी, पहनें कल्याणी प्रियदर्शन सी 8 साड़ी

बालों से नहीं लगाने होंगे हजार पिन, बनाएं Rashmika सी एफर्टलेस हेयरस्टाइल

मासूम बेटी से लेकर तेज तर्रार बहू तक, ऐश्वर्या राय सा करें मेकअप+ड्रेसअप