श्रीवल्ली के ये ब्लाउज पहली रात के लिए हैं परफेक्ट! डीप नेक, बैकलेस और पर्ल वर्क ब्लाउज से पति हो जाएंगे दीवाने। हॉट लुक के लिए अभी ट्राई करें ये बेस्ट डिजाइंस।
डीप स्क्वायर नेकलाइन वाला यह ब्लाउज कट स्लीव की से बहुत सुंदर दिख रहा है। यह स्लीवलेस है और जूलरी की फॉलिंग लेयर हैं। प्लेन साड़ी के साथ मैच करके ये परफेक्ट हॉट लुक देगा।
सेमी स्लीव ब्लाउज को सब पहनते हैं लेकिन इस बार रश्मिका मंदाना की तरह ब्रॉड और डीप स्कूप नेक चुना है जिससे इस थ्रेड वर्क ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ गई है। आप भी इसे जरूर ट्राई करें।
यह रेड ब्लाउज पूरी तरह से ग्लैम लुक में है। जिसमें शोल्डर बखूबी फ्लॉन्ट हो रहे हैं। आप भी ऐसा नूडल स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज आजमा सकती हैं।
कुछ यूनिक पहनने का मन है तो इस बैकलेस टर्टल नेक ब्लाउज में आप बहुत सुंदर दिखेंगी। रश्मिका के इस ब्लाउज के पीछे सिर्फ एक डोरी की फिटिंग दी गई है। जो कि बहुत बोल्ड लुक दे रही है।
इस कट स्लीव ब्लाउज लुक में भी रश्मिका किलर लग रही हैं। उनका ये हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज बहुत खूबसूरत दिख रहा है। इसकी नेकलाइन पर मिरर की लड़ियां लगी हुई हैं।
अगर आपने अब तक पर्ल ब्लाउज नहीं लिया तो इसे देखकर आपके मन में वाह वाली फीलिंग आ जाएगी। रश्मिका इस डिजाइनर हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज में कमाल लग रही हैं। इसे भी आप ऑप्शन में रखें।