मासूम बेटी से लेकर तेज तर्रार बहू तक, ऐश्वर्या राय बच्चन सा करें मेकअप
Hindi

मासूम बेटी से लेकर तेज तर्रार बहू तक, ऐश्वर्या राय बच्चन सा करें मेकअप

ऐश्वर्या राय की ब्यूटी
Hindi

ऐश्वर्या राय की ब्यूटी

ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं। उनका मेकअप कई बार चर्चा का विषय बन जाता है।

Image credits: pinterest
रेड लिपस्टिक के साथ सटल मेकअप
Hindi

रेड लिपस्टिक के साथ सटल मेकअप

ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कलर के बोल्ड लिपस्टिक लगाकर जब रैंप पर उतरती हैं तो हर किसी की नजर उनकी तरफ ही होती है। एक्ट्रेस के हर लुक की महिलाएं कायल है।

Image credits: Facebook
मैरुन लिपस्टिक विद ऑफ शोल्डर ड्रेस
Hindi

मैरुन लिपस्टिक विद ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर मैरुन ड्रेस के साथ ऐश ने सटल मेकअप किया है। आइलाइनर वाली आंखों के साथ मैरुन लिपस्टिक पेयर किया है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सूट के साथ नेचुरल मेकअप रेड लिपस्टिक

ऐश्वर्या राय मल्टीकलर सूट के साथ हैवी ज्वेलरी जोड़ रखी है। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और रेड लिपस्टिक लगाई है। पर्व त्योहार में एक्ट्रेस के इस लुक जोड़ सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आइलाइनर विद ऑरेंज लिपस्टिक

ब्लैक थ्रेड वर्क ड्रेस के साथ आप भी ऐश्वर्या की तरह मेकअप चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप के साथ ऑरेंज लिपस्टिक जोड़कर खूबसूरत लुक क्रिएट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लिपस्टिक विद विंग्ड आइलाइनर

ऑफिस गोइंग वुमन इस मेकअप को कर सकती हैं। सटल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने विंग्ड आइलाइनर लगाया है। लुक पिंक कलर के लिपस्टिक के संग पूरा किया है।

Image credits: instagram

पूजा में झलकेगी पवित्रता! नवमीं पर बनाएं Alaya सी 7 hairstyle

समर सीजन में उड़ेगी पिया जी की नींद, जब पहनेंगी नाइटी की न्यू कलेक्शन

सांप का स्पर्म पीती है ये सिंगर,बताया कैसा लगता है स्वाद

संस्कार भी-स्टाइल भी! Ashtami-Navami पूजा में पहनें रश्मिका से 7 सूट