समर सीजन में उड़ेगी पिया जी की नींद, जब पहनेंगी नाइटी की न्यू कलेक्शन
Hindi

समर सीजन में उड़ेगी पिया जी की नींद, जब पहनेंगी नाइटी की न्यू कलेक्शन

लीफ प्रिंट कॉटन नाइटी
Hindi

लीफ प्रिंट कॉटन नाइटी

गर्मियों में हल्के कपड़े पहनना हो ज्यादतर महिलाएं नाइटी प्रिफेयर करती हैं। इसमें वो बेहद कंफर्टेबल फील करती हैं। आप भी अपने लिए ऐसी ट्रेंडी नाइटी ऑनलाइन या ऑफलान मंगा सकती हैं।

Image credits: social media
काफ्तान पैटर्न वाली मैक्सी ड्रेस
Hindi

काफ्तान पैटर्न वाली मैक्सी ड्रेस

नाइटी की एक ही पैटर्न से बोर हो गई हैं तो इस सर सीजन कुछ नया और यूनिक ट्राई कर सकती हैं। आप अपने लिए इस तरह की नाइटी लें, इसमें आप स्टाइलिश नजर आए

Image credits: pinterest
सट्रेट लाइन शॉट नाइटी
Hindi

सट्रेट लाइन शॉट नाइटी

कई महिलाएं गर्मियों में शॉट नाइटी पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में आप भी आपने लुक से मैच नाइटी पसंद करें, इस तरह की कॉटन ब्लेंड नाइटी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 400 रुपए तक मिल जाएंगेष

Image credits: pinterest
Hindi

लूडल लाइन शॉर्ट नाइटी

अगर आप ज्वाइंट फैमली में नहीं रहती हैं तो आप इस तरह की खूबसूरत शॉर्ट नाइटी वियर कर सकती हैं, ये आपको सेसी और मार्डल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल कॉर्टन नाइटी

ज्यादातर महिलाएं घरों में नाइटी पहनती हैं, वो इन कपड़ों में बेहद कंफर्टेबल फील करती हैं, आप गर्मी के दिनों में भी ऐसी नाइटी पहनें तो आप इसमें कूल नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट मेक्सी

गर्मियों में भी कूल और स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप इस तरह की मेक्सी पहनें, इसमें आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: social media

सांप का स्पर्म पीती है ये सिंगर,बताया कैसा लगता है स्वाद

संस्कार भी-स्टाइल भी! Ashtami-Navami पूजा में पहनें रश्मिका से 7 सूट

हुस्न पर मर मिटेगा परवाना, पहनकर फ्लॉन्ट करें रश्मिका मंदाना से लहंगे

फूलों का फैशन हुआ थोड़ा पुराना! 5 तितली प्रिंट साड़ी चुन दिखें रंगीन