अष्टमी-नवमी में दिखें सबसे खास! Rashmika के ये 7 सूट आपको देंगे स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक। स्टोन वर्क से लेकर बनारसी स्टाइल तक, हर मौके के लिए परफेक्ट!
इस तरह का सूट नवरात्रि के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है। ऐसे स्टोन वर्क गोल्डन शरारा सूट में जहां आप कंफर्टेबल रहेंगी तो वहीं ये खूबसूरत भी नजर आएगा। इसके साथ लाइट मेकअप करें।
रश्मिका का येलो कलर का ये हैंडक्राफ्ट स्ट्रैट कुर्ता-पैंट सूट कमाल का लग रहा है। लाइटवेट में आप इस तरह का फैंसी सूट चुन सकती हैं। साथ में नेट दुपट्टा कैरी करेंगी को स्टनिंग लगेंगी।
पेस्टल कलर शेड में इस तरह का सितारा वर्क अनारकली सूट एक क्लासिक चॉइस है। इसकी जीरो नेकलाइन, फुल स्लीव और फुल बॉडी पर शानदार वर्क किया गया है। जो कि फेस्टिवलक के लिए बेस्ट है।
रश्मिका मंदाना का ये लाल शरारा सूट कमाल का है। इसे क्रैप और ब्रोकेड फैब्रिक से बनाया गया है। हैवी जरी वर्क के साथ हाई स्लिट डिजाइन से ये लुक में चार चांद लगा रहा है।
गर्मी हो या सर्दी, ऐसा एंब्रायडर्ड लॉन्ग स्ट्रैट चूड़ीदार सूट हमेशा खिलता है। ऐसे सूट, ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। इसमें डीप नेकलाइन कराएं।
अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो आप इस तरह का पेस्टल बनारसी स्टाइल शरारा सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे ऑफिस के दौरान भी वियर किया जा सकता है।