संस्कार भी-स्टाइल भी! Ashtami-Navami पूजा में पहनें रश्मिका से 7 सूट
Hindi

संस्कार भी-स्टाइल भी! Ashtami-Navami पूजा में पहनें रश्मिका से 7 सूट

Rashmika के ये 7 सूट डिजाइंस
Hindi

Rashmika के ये 7 सूट डिजाइंस

अष्टमी-नवमी में दिखें सबसे खास! Rashmika के ये 7 सूट आपको देंगे स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक। स्टोन वर्क से लेकर बनारसी स्टाइल तक, हर मौके के लिए परफेक्ट!

Image credits: instagram
स्टोन वर्क गोल्डन शरारा सूट
Hindi

स्टोन वर्क गोल्डन शरारा सूट

इस तरह का सूट नवरात्रि के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है। ऐसे स्टोन वर्क गोल्डन शरारा सूट में जहां आप कंफर्टेबल रहेंगी तो वहीं ये खूबसूरत भी नजर आएगा। इसके साथ लाइट मेकअप करें।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
हैंडक्राफ्ट स्ट्रैट कुर्ता-पैंट सूट
Hindi

हैंडक्राफ्ट स्ट्रैट कुर्ता-पैंट सूट

रश्मिका का येलो कलर का ये हैंडक्राफ्ट स्ट्रैट कुर्ता-पैंट सूट कमाल का लग रहा है। लाइटवेट में आप इस तरह का फैंसी सूट चुन सकती हैं। साथ में नेट दुपट्टा कैरी करेंगी को स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क अनारकली सूट

पेस्टल कलर शेड में इस तरह का सितारा वर्क अनारकली सूट एक क्लासिक चॉइस है। इसकी जीरो नेकलाइन, फुल स्लीव और फुल बॉडी पर शानदार वर्क किया गया है। जो कि फेस्टिवलक के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क हाई स्लिट सूट सेट

रश्मिका मंदाना का ये लाल शरारा सूट कमाल का है। इसे क्रैप और ब्रोकेड फैब्रिक से बनाया गया है। हैवी जरी वर्क के साथ हाई स्लिट डिजाइन से ये लुक में चार चांद लगा रहा है।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड लॉन्ग स्ट्रैट चूड़ीदार सूट

गर्मी हो या सर्दी, ऐसा एंब्रायडर्ड लॉन्ग स्ट्रैट चूड़ीदार सूट हमेशा खिलता है। ऐसे सूट, ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। इसमें डीप नेकलाइन कराएं।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल शरारा सूट

अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो आप इस तरह का पेस्टल बनारसी स्टाइल शरारा सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे ऑफिस के दौरान भी वियर किया जा सकता है।

Image credits: Social Media

हुस्न पर मर मिटेगा परवाना, पहनकर फ्लॉन्ट करें रश्मिका मंदाना से लहंगे

फूलों का फैशन हुआ थोड़ा पुराना! 5 तितली प्रिंट साड़ी चुन दिखें रंगीन

चोली का चार्म बढ़ाएं! Nikki Tamboli के 7 डिजाइन बनवाएं

अप्रैल में जन्मे बच्चों के लिए Lucky Name, फटाफट चुनें यहां से नाम