चोली का चार्म बढ़ाएं! Nikki Tamboli के 7 डिजाइन बनवाएं
Hindi

चोली का चार्म बढ़ाएं! Nikki Tamboli के 7 डिजाइन बनवाएं

Hindi

Nikki Tamboli के ब्लाउज डिजाइंस

फेस्टिव और शादी सीजन के लिए अगर कुछ बोल्ड डिजाइन की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए Nikki Tamboli के स्टाइलिश ब्लाउज लाएं हैं। इन लुक्स को आप बनवाकर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप प्लीजिंग नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

साड़ी के साथ हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। उनका ये गोल्डन डीप प्लीजिंग नेक एंब्रायडरी ब्लाउज बहुत ही फैंसी वाइब दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कटआउट शिमरी ब्रालेट ब्लाउज

निक्की तंबोली ने बॉटल ग्रीन रफल साड़ी के साथ डीप नेक वाला कटआउट शिमरी ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। ये डिजाइन कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासी थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

सादा साड़ी के साथ डीप प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज कमाल लुक देते हैं। आप सेसी लुक के लिए ऐसा एथनिक और क्लासी थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये आपको सबसे अलग लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

अगर आप भी निक्की की तरह स्लिम हैं, तो ऐसा बोल्ड बस्टियर ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन स्लिम लड़कियों पर काफी खिलते हैं और पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन वर्क डीप नेक ब्लाउज

अगर आपका शादी में प्लेन साड़ी पहनने का इरादा है, तो Nikki Tamboli की तरह ऐसा शिमरी वर्क वाला सीक्विन वर्क डीप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन नाइट में ग्लैम लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस बिकिनी ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस का ये ब्लाउज डिजाइन कर्वी फिगर पर खूब जचेगा। किसी मैटलिक साड़ी पर इस तरह का बैकलेस बिकिनी ब्लाउज डिजाइन आजमाएं। ये आपको एकदम डीवा वाला स्वैग देगा।

Image credits: Instagram

अप्रैल में जन्मे बच्चों के लिए Lucky Name, फटाफट चुनें यहां से नाम

पतिदेव को 10 साल उमर दिखेगी कम! पहनें Genelia Deshmukh से 6 सूट

हटके हैं शिल्पा शेट्टी के 8 साड़ी Looks, ट्राई करें लगेंगी No.1 हीरोइन

घंटों का काम मिनटों में, इस हैक्स से झटपट ओढ़ें राजपूती पोशाक की ओढ़नी