सबसे पहले ओढ़नी के एक छोर को 1-2 प्लीट बनाकर सामने की ओर घाघरे के अंदर टक करें और उसे पिन से अच्छे से सिक्योर करें।
अब ओढ़नी के दूसरे छोर को पकड़कर पेट तक खींचें और दुपट्टे के बीच के हिस्से को बाएं चेस्ट की तरफ लाकर पिन से फिक्स करें।
ओढ़नी के लेस वाले सिरे को अच्छे से प्लीट बनाएं और उसे पिन से सिक्योर करें, ताकि वो फैल कर खराब न लगे।
अब पल्लू को सिर पर रखें और उसे हल्के हाथ से पिन करें ताकि वो स्टेबल रहे और बार-बार खिसके नहीं।
पारंपरिक राजपूती लुक के लिए बाईं तरफ पिन ज़रूर लगाएं। आप अपनी पसंद के अनुसार पल्लू छोटा या बड़ा भी रख सकती हैं।
अगर आपको ओपन पल्लू या लूज लुक चाहिए तो लेस वाली साइड पर पिन न लगाएं। सिर्फ बाएं चेस्ट पर पिन लगाकर ओढ़नी को सेट कर लें।
Heat को Beat करेगी स्टाइल! खूब ठंडक देंगी 7 खादी साड़ियां
दीवारों की जगह जमीन पर चलने लगी है छिपकली, बिना मारे भागने के 7 Hacks
सांप भगाने के देसी जुगाड़: गर्मियों में ज़रूर आज़माएं ये तरीके
अष्टमी-नवमी पर पैदा हो बिटिया, वामिका-देवी से दें मां दुर्गा से प्रेरित नाम