घंटों का काम मिनटों में, इस हैक्स से झटपट ओढ़ें राजपूती पोशाक की ओढ़नी
Hindi

घंटों का काम मिनटों में, इस हैक्स से झटपट ओढ़ें राजपूती पोशाक की ओढ़नी

फ्रंट प्लीटिंग और टक करना
Hindi

फ्रंट प्लीटिंग और टक करना

सबसे पहले ओढ़नी के एक छोर को 1-2 प्लीट बनाकर सामने की ओर घाघरे के अंदर टक करें और उसे पिन से अच्छे से सिक्योर करें।

Image credits: Pinterest
दूसरे सिरे को पेट तक लाना
Hindi

दूसरे सिरे को पेट तक लाना

अब ओढ़नी के दूसरे छोर को पकड़कर पेट तक खींचें और दुपट्टे के बीच के हिस्से को बाएं चेस्ट की तरफ लाकर पिन से फिक्स करें।

Image credits: Pinterest
लेस सिरे की प्लीटिंग
Hindi

लेस सिरे की प्लीटिंग

ओढ़नी के लेस वाले सिरे को अच्छे से प्लीट बनाएं और उसे पिन से सिक्योर करें, ताकि वो फैल कर खराब न लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर पर पल्लू सेट करना

अब पल्लू को सिर पर रखें और उसे हल्के हाथ से पिन करें ताकि वो स्टेबल रहे और बार-बार खिसके नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाएं ओर पिन लगाना जरूरी

पारंपरिक राजपूती लुक के लिए बाईं तरफ पिन ज़रूर लगाएं। आप अपनी पसंद के अनुसार पल्लू छोटा या बड़ा भी रख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन या लूज पल्लू के लिए टिप

अगर आपको ओपन पल्लू या लूज लुक चाहिए तो लेस वाली साइड पर पिन न लगाएं। सिर्फ बाएं चेस्ट पर पिन लगाकर ओढ़नी को सेट कर लें।

Image credits: Pinterest

Heat को Beat करेगी स्टाइल! खूब ठंडक देंगी 7 खादी साड़ियां

दीवारों की जगह जमीन पर चलने लगी है छिपकली, बिना मारे भागने के 7 Hacks

सांप भगाने के देसी जुगाड़: गर्मियों में ज़रूर आज़माएं ये तरीके

अष्टमी-नवमी पर पैदा हो बिटिया, वामिका-देवी से दें मां दुर्गा से प्रेरित नाम