सांप भगाने के देसी जुगाड़, गर्मियों में जरूर आजमाएं ये तरीके
Hindi

सांप भगाने के देसी जुगाड़, गर्मियों में जरूर आजमाएं ये तरीके

गर्मी में सांप निकलते हैं बिल से बाहर
Hindi

गर्मी में सांप निकलते हैं बिल से बाहर

गर्मी का मौसम आते ही सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं वो ठंडी और शांत जगह की तलाश करते हैं। ऐसे में वो घर के अंदर भी आ जाते हैं। लेकिन सांपों को इन तरीकों से दूर रख सकते हैं।

Image credits: Getty
घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें
Hindi

घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें

सांप गंदगी, झाड़ियों, लकड़ी के ढेर और कबाड़ जैसे इलाकों में गर्मी के मौसम में आ जाते हैं। इसलिए सबसे पहले इनकी सफाई कराएं। गार्डन के घास नियमित रूप से काटें।

Image credits: social media
नेचुरल रिपेलेंट्स का करें इस्तेमाल
Hindi

नेचुरल रिपेलेंट्स का करें इस्तेमाल

सांप तेज गंध से दूर भागते हैं। आप घर के कोनों और दरवाजो के पास लहसुन, प्याज, नीम का तेल या कपूर का मिश्रण छिड़क सकते हैं। ये नेचुरल चीजें सांपों को दूर रखते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

लेमनग्रास या सर्पगंधा जैसे पौधे लगाएं

लेमनग्रास और सर्पगंधाजैसे पौधों की गंध सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। आप इन्हें अपने गार्डन या घर के आसपास लगा सकते हैं। बालकनी में भी लगाकर रख सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नमक और फिटकरी का उपाय

कुछ लोग फिटकरी और नमक का उपयोग सांप भगाने के लिए करते हैं। इसे घर के बाहर या खिड़की-दरवाजों के पास छिड़कने से सांप दूर रहते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

घर के एंट्री पॉइंट्स सील करें

सांप घर में छोटे-छोटे छेदों या दरवाजों के नीचे से घुस सकते हैं। इसलिए इन जगहों को सील करें। दरवाजों और खिड़कियों पर नेट या रबर स्टॉपर्स लगाएं।ताकि सांप अंदर दाखिल ना हो पाए।

Image credits: Getty
Hindi

राख का करें इस्तेमाल

यदि आपके घर के पास खेत या खुला इलाका है, तो वहां राख का घेरा बना सकते हैं। सांप राख से बचते हैं क्योंकि इसपर वो चल नहीं पाते हैं। वो बहुत ही असहज महसूस करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सांप दिखे तो खुद न निपटें

अगर आपको घर में या उसके पास कोई सांप दिखता है, तो तुरंत सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों या वन विभाग को सूचित करें। खुद मारने या पकड़ने की कोशिश ना करें। जानवर और बच्चे को दूर रखें।

Image credits: social media

अष्टमी-नवमी पर पैदा हो बिटिया, वामिका-देवी से दें मां दुर्गा से प्रेरित नाम

सोने के बढ़ते दाम को देगी मात, शादियों में पहनें Pearl Rajwadi Nath

हैवी फिगर महिलाओं के लिए बेस्ट है ये साड़ी, नहीं लगेंगी बल्की

1 No. लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, पहनें 7 डिफरेंट कलर के New घेरदार सूट