सांप भगाने के देसी जुगाड़, गर्मियों में जरूर आजमाएं ये तरीके
Other Lifestyle Apr 04 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
गर्मी में सांप निकलते हैं बिल से बाहर
गर्मी का मौसम आते ही सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं वो ठंडी और शांत जगह की तलाश करते हैं। ऐसे में वो घर के अंदर भी आ जाते हैं। लेकिन सांपों को इन तरीकों से दूर रख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें
सांप गंदगी, झाड़ियों, लकड़ी के ढेर और कबाड़ जैसे इलाकों में गर्मी के मौसम में आ जाते हैं। इसलिए सबसे पहले इनकी सफाई कराएं। गार्डन के घास नियमित रूप से काटें।
Image credits: social media
Hindi
नेचुरल रिपेलेंट्स का करें इस्तेमाल
सांप तेज गंध से दूर भागते हैं। आप घर के कोनों और दरवाजो के पास लहसुन, प्याज, नीम का तेल या कपूर का मिश्रण छिड़क सकते हैं। ये नेचुरल चीजें सांपों को दूर रखते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
लेमनग्रास या सर्पगंधा जैसे पौधे लगाएं
लेमनग्रास और सर्पगंधाजैसे पौधों की गंध सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। आप इन्हें अपने गार्डन या घर के आसपास लगा सकते हैं। बालकनी में भी लगाकर रख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नमक और फिटकरी का उपाय
कुछ लोग फिटकरी और नमक का उपयोग सांप भगाने के लिए करते हैं। इसे घर के बाहर या खिड़की-दरवाजों के पास छिड़कने से सांप दूर रहते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
घर के एंट्री पॉइंट्स सील करें
सांप घर में छोटे-छोटे छेदों या दरवाजों के नीचे से घुस सकते हैं। इसलिए इन जगहों को सील करें। दरवाजों और खिड़कियों पर नेट या रबर स्टॉपर्स लगाएं।ताकि सांप अंदर दाखिल ना हो पाए।
Image credits: Getty
Hindi
राख का करें इस्तेमाल
यदि आपके घर के पास खेत या खुला इलाका है, तो वहां राख का घेरा बना सकते हैं। सांप राख से बचते हैं क्योंकि इसपर वो चल नहीं पाते हैं। वो बहुत ही असहज महसूस करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सांप दिखे तो खुद न निपटें
अगर आपको घर में या उसके पास कोई सांप दिखता है, तो तुरंत सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों या वन विभाग को सूचित करें। खुद मारने या पकड़ने की कोशिश ना करें। जानवर और बच्चे को दूर रखें।