राजपूती और राजस्थानी पहनावे में नथ का खास महत्व है, इस तरह अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप ऐसे मोर डिजाइन वाले नथ अपने जूलरी में शामिल कर सकते हैं।
पर्ल नथ की ये हैवी और क्लासी डिजाइन राजपूती और मारवाड़ी महिलाओं के द्वारा पहना जाता है, जो कि लहंगा, साड़ी और राजपूती पोशाक के साथ खूब जचता है।
कुंदन और पर्ल के काम वाली ये खूबसूरत नथ की डिजाइ सुंदर ही नहीं पहनने के बाद चेहरे पर खूब जचेगी। कुंदन और पर्ल वाली ये नथ न ज्यादा हैवी है और न बड़ी मीडियम साइज में ये परफेक्ट है।
पर्ल जड़ाऊ वाले इस नथ की खूबसूरती आपके चेहरे के नूर को बढ़ाएगी। ये डिजाइन ट्रेडिशनल नथबेसर से मिलती जुलती है, जो मॉडर्न स्टाइल के लिए परफेक्ट है।
रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो ये रही राजस्थान और रजवाड़ी नथ की फेमस और क्लासी डिजाइन। इस नथ को सबसे ज्यादा लोग पहनना पसंद करते हैं, जो साड़ी लहंगे के साथ खूब जचती है।
हैवी मीनाकारी वर्क के साथ ये नथ आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के नथ आपके चेहरे पर काफी जचेगी और इसमें हुई मीनाकारी, नग और पर्ल के काम की खूबसूरत नथ को सुंदर बना रही है।