सोने के बढ़ते दाम को देगी मात, शादियों में पहनें Pearl Rajwadi Nath
Other Lifestyle Apr 04 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मोर डिजाइन नथ
राजपूती और राजस्थानी पहनावे में नथ का खास महत्व है, इस तरह अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप ऐसे मोर डिजाइन वाले नथ अपने जूलरी में शामिल कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी पर्ल नथ
पर्ल नथ की ये हैवी और क्लासी डिजाइन राजपूती और मारवाड़ी महिलाओं के द्वारा पहना जाता है, जो कि लहंगा, साड़ी और राजपूती पोशाक के साथ खूब जचता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन एंड पर्ल नथ
कुंदन और पर्ल के काम वाली ये खूबसूरत नथ की डिजाइ सुंदर ही नहीं पहनने के बाद चेहरे पर खूब जचेगी। कुंदन और पर्ल वाली ये नथ न ज्यादा हैवी है और न बड़ी मीडियम साइज में ये परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ पर्ल नथ
पर्ल जड़ाऊ वाले इस नथ की खूबसूरती आपके चेहरे के नूर को बढ़ाएगी। ये डिजाइन ट्रेडिशनल नथबेसर से मिलती जुलती है, जो मॉडर्न स्टाइल के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल पर्ल एंड एंब्राल्ड रजवाड़ी नथ
रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो ये रही राजस्थान और रजवाड़ी नथ की फेमस और क्लासी डिजाइन। इस नथ को सबसे ज्यादा लोग पहनना पसंद करते हैं, जो साड़ी लहंगे के साथ खूब जचती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी मीनाकारी नथ
हैवी मीनाकारी वर्क के साथ ये नथ आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के नथ आपके चेहरे पर काफी जचेगी और इसमें हुई मीनाकारी, नग और पर्ल के काम की खूबसूरत नथ को सुंदर बना रही है।