मार्केट में घेरदार सूट्स की खूब डिमांड हैं। आप शादी-पार्टी में डार्क मेहंदी कलर का सूट पहन सकती है। अंगरखा स्टाइल वाले इस सूट में गोल्डन बॉर्डर भी लगी है।
रेड जरी वर्क वाला घेरदार सूट पार्टी या फिर वेंडिग फंक्शन में पहना जा सकता है। इस सूट में जरी के धागों से नेक पर हैवी वर्क किया है। साथ ही स्लीव्स पर भी शानदार डिजाइन बनाई है।
ऑरेंज कढ़ाई वाला सूट लेडीज खूब पसंद कर रही हैं। इस सूट में टॉप से लेकर बॉटम पर कढ़ाई की हुई है। साथ ही पूरे सूट पर छोटी-छोटी बूटियां भी बनी हैं। इससे लुक और शानदार दिख रहा है।
कलरफूल प्रिंटेड घेरदार सूट भी इन दिनों काफी चलन में है। इस सूट में फ्लावर प्रिंट की कलिया लगी है, साथ ही रंग-बिरंगे धागों से योक भी बना हुआ है।
ऑफ व्हाइट मिरर वर्क सूट सबसे ज्यादा लेडीज कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस घेरदार सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक मिरर वर्क किया हुआ है। इसके अलावा मिरर से शानदार योक भी बना है।
लाइट कलर का हैवी वर्क घेरदार सूट भी डिमांड में हैं। इस तरह के सूट को वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है। इस सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक हैवी कढ़ाई की हुई है।
पर्पल सिल्वर वर्क सूट भी पसंद किया जा रहा है। इस सूट में सिल्वर धागों से बूटियां बनी हैं। साथ ही स्वील्स पर भी हैवी वर्क किया हुआ है। इसे कैरी कर आप महफिल लूट सकती हैं।