1 No. लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, पहनें 7 डिफरेंट कलर के New घेरदार सूट
Hindi

1 No. लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, पहनें 7 डिफरेंट कलर के New घेरदार सूट

1. डार्क मेहंदी कलर सूट
Hindi

1. डार्क मेहंदी कलर सूट

मार्केट में घेरदार सूट्स की खूब डिमांड हैं। आप शादी-पार्टी में डार्क मेहंदी कलर का सूट पहन सकती है। अंगरखा स्टाइल वाले इस सूट में गोल्डन बॉर्डर भी लगी है।

Image credits: instagram
2. रेड जरी वर्क सूट
Hindi

2. रेड जरी वर्क सूट

रेड जरी वर्क वाला घेरदार सूट पार्टी या फिर वेंडिग फंक्शन में पहना जा सकता है। इस सूट में जरी के धागों से नेक पर हैवी वर्क किया है। साथ ही स्लीव्स पर भी शानदार डिजाइन बनाई है।

Image credits: instagram
3. ऑरेंज कढ़ाई वाली सूट
Hindi

3. ऑरेंज कढ़ाई वाली सूट

ऑरेंज कढ़ाई वाला सूट लेडीज खूब पसंद कर रही हैं। इस सूट में टॉप से लेकर बॉटम पर कढ़ाई की हुई है। साथ ही पूरे सूट पर छोटी-छोटी बूटियां भी बनी हैं। इससे लुक और शानदार दिख रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

4. कलरफूल प्रिंटेड सूट

कलरफूल प्रिंटेड घेरदार सूट भी इन दिनों काफी चलन में है। इस सूट में फ्लावर प्रिंट की कलिया लगी है, साथ ही रंग-बिरंगे धागों से योक भी बना हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

5. ऑफ व्हाइट मिरर वर्क सूट

ऑफ व्हाइट मिरर वर्क सूट सबसे ज्यादा लेडीज कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस घेरदार सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक मिरर वर्क किया हुआ है। इसके अलावा मिरर से शानदार योक भी बना है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. लाइट कलर हैवी वर्क सूट

लाइट कलर का हैवी वर्क घेरदार सूट भी डिमांड में हैं। इस तरह के सूट को वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है। इस सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक हैवी कढ़ाई की हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

7. पर्पल सिल्वर वर्क सूट

पर्पल सिल्वर वर्क सूट भी पसंद किया जा रहा है। इस सूट में सिल्वर धागों से बूटियां बनी हैं। साथ ही स्वील्स पर भी हैवी वर्क किया हुआ है। इसे कैरी कर आप महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram

हॉट वेदर में चुनें 7 Breathable Fabric Suit, No पसीना No चुभन!

Expired Makeup Product को फेंके नहीं, इन अमेजिंग तरीकों से करें Reuse

Indo-Western लगेगा सुपर क्लासी और स्टाइलिश, बनाएं ये Trendy Hair Style

सिंपल साड़ी-लहंगा लगेगा स्टाइलिश, पहनें Tassel Blouse के Trendy Design