Indo-Western लगेगा सुपर क्लासी और स्टाइलिश, बनाएं ये Trendy Hair Style
Other Lifestyle Apr 04 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ट्रेंडी ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ लेस
लेस ब्रेडेड हेयरस्टाइल भी आजकल काफी ट्रेंड में है। हेयरस्टाइल को यूनिक लुक देने के लिए आप अपने बालें में इस के खूबसूरत टेसल और लेस ऐड कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
साइड पार्टेड हेयरस्टाइल
सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए आप भी इंडो वेस्टर्न के साथ इस तरह के साइड पार्टेड ओपन हेयर विथ वेवी हेयर लुक को ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोनीटेल हेयर स्टाइल
पोनीटेल हेयरस्टाइल का ये लुक काफी प्यारा और खूबसूरत है, जो आपके चेहरे के साथ-साथ आउटफिट की खूबसूरती को भी बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल बन हेयरस्टाइल
बन हेयरस्टाइल में ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। आप भी अपने इंडो वेस्टर्न को देना चाहती हैं डिसेंट और स्टाइलिश लुक तो इस तरह के फ्लोरल बन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बबल ब्रेड हेयरस्टाइल
बबल ब्रेड आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इंडियन लुक में ये हेयरस्टाइल लंबे बालों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल ब्रेडेड हेयरस्टाइल
पर्ल ब्रेडेड हेयरस्टाइल की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और ऐलिगेंट है, आप बालों में ऐसे चोटी बनाकर पर्ल चिपका सकते हैं, जो बालों की सुंदरता को बढ़ाएगी।