लेस ब्रेडेड हेयरस्टाइल भी आजकल काफी ट्रेंड में है। हेयरस्टाइल को यूनिक लुक देने के लिए आप अपने बालें में इस के खूबसूरत टेसल और लेस ऐड कर सकते हैं।
सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए आप भी इंडो वेस्टर्न के साथ इस तरह के साइड पार्टेड ओपन हेयर विथ वेवी हेयर लुक को ट्राई कर सकते हैं।
पोनीटेल हेयरस्टाइल का ये लुक काफी प्यारा और खूबसूरत है, जो आपके चेहरे के साथ-साथ आउटफिट की खूबसूरती को भी बढ़ा देगी।
बन हेयरस्टाइल में ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। आप भी अपने इंडो वेस्टर्न को देना चाहती हैं डिसेंट और स्टाइलिश लुक तो इस तरह के फ्लोरल बन बना सकती हैं।
बबल ब्रेड आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इंडियन लुक में ये हेयरस्टाइल लंबे बालों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है।
पर्ल ब्रेडेड हेयरस्टाइल की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और ऐलिगेंट है, आप बालों में ऐसे चोटी बनाकर पर्ल चिपका सकते हैं, जो बालों की सुंदरता को बढ़ाएगी।