Hindi

Indo-Western लगेगा सुपर क्लासी और स्टाइलिश, बनाएं ये Trendy Hair Style

Hindi

ट्रेंडी ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ लेस

लेस ब्रेडेड हेयरस्टाइल भी आजकल काफी ट्रेंड में है। हेयरस्टाइल को यूनिक लुक देने के लिए आप अपने बालें में इस के खूबसूरत टेसल और लेस ऐड कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड पार्टेड हेयरस्टाइल

सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए आप भी इंडो वेस्टर्न के साथ इस तरह के साइड पार्टेड ओपन हेयर विथ वेवी हेयर लुक को ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोनीटेल हेयर स्टाइल

पोनीटेल हेयरस्टाइल का ये लुक काफी प्यारा और खूबसूरत है, जो आपके चेहरे के साथ-साथ आउटफिट की खूबसूरती को भी बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बन हेयरस्टाइल

बन हेयरस्टाइल में ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। आप भी अपने इंडो वेस्टर्न को देना चाहती हैं डिसेंट और स्टाइलिश लुक तो इस तरह के फ्लोरल बन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बबल ब्रेड हेयरस्टाइल

बबल ब्रेड आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इंडियन लुक में ये हेयरस्टाइल लंबे बालों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल ब्रेडेड हेयरस्टाइल

पर्ल ब्रेडेड हेयरस्टाइल की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और ऐलिगेंट है, आप बालों में ऐसे चोटी बनाकर पर्ल चिपका सकते हैं, जो बालों की सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest

सिंपल साड़ी-लहंगा लगेगा स्टाइलिश, पहनें Tassel Blouse के Trendy Design

रामनवमी पर दिखें ग्रेसफुल ! स्टाइल करें 8 जॉर्जेट साड़ी डिजाइन

चबी गर्ल्स के लिए परफेक्ट ! रश्मि देसाई जैसी 8 Stylish Hairstyles

दादी-नानी मिलकर उतारेंगी मां-बेटी की नजर! फंक्शन में पहनें एक रंग के 5 फैंसी लहंगे