दादी-नानी मिलकर उतारेंगी मां-बेटी की नजर! पहनें एक जैसे 5 फैंसी लहंगे
Hindi

दादी-नानी मिलकर उतारेंगी मां-बेटी की नजर! पहनें एक जैसे 5 फैंसी लहंगे

आइवरी लहंगा डिजाइन
Hindi

आइवरी लहंगा डिजाइन

खास फंक्शन में मां और बेटी एक रंग या एक जैसे लहंगे चुन सकती हैं। आइवरी लहंगे की स्लीव और बॉटम में नेट फ्रिल इसे खास बना रहा है।  

Image credits: pinterest/EtsyUK
ग्रीन-पीच कलर लहंगा
Hindi

ग्रीन-पीच कलर लहंगा

आप कंट्रास्ट कलर के लहंगे का चुनाव भी कर सकती हैं। ग्रीन-पीच कलर लहंगे संग स्काई ब्लू दुपट्टा पेयर करें।

Image credits: pinterest/Pernia’s Pop-Up Shop
फ्लोरल डिजाइन लहंगा
Hindi

फ्लोरल डिजाइन लहंगा

ऑर्गेजा फ्लोरल डिजाइन लहंगा इन दिनों खूब चलन में है। आप बिटिया और खुद को मैचिंग लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी से सजा सकती हैं। 

Image credits: pinterest/Etsy
Hindi

सिल्क डिजाइनर लेस लहंगा

अगर आपकी कोई पुरानी बनारसी साड़ी रखी है तो सिर्फ लहंगे के 2 डिजाइन तैयार करा लें। फिर चोली अलग से बनवाएं। मैचिंग लहंगे दिखने में खूब सुंदर लगेंगे।

Image credits: pinterest/Ethnic Export
Hindi

पर्पल एंब्रॉयडरी लहंगा

पर्पल एंब्रॉयडरी लहंगा और साथ में येलो चुनरी जबरदस्त कॉम्बिनेशन लग रहे हैं। चाहे तो आप पर्पल लहंगे में कंट्रास्ट पीली चोली भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest/Nandini designer hub
Hindi

बनारसी ब्रोकेट लहंगा चोली

वेलवेट चोली के साथ बनारसी ब्रोकेट लहंगा चोली पहन मां-बेटी रॉयल प्रिंसेस लगेंगी। आप साथ में हैवी ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।  

Image credits: pinterest/EtsyDE

दाम लगेगा दोगुना! सादा ब्लाउज+सूट में लगाएं Handmade Latkan

1K में दिखेंगी कातिल हसीना, चुनें शिवांगी जोशी से सिंपल कुर्ता सेट

पसीने की एक बूंद नहीं दिखेगी कंधे पर! गर्मियों में चुनें 5 कॉटन हॉल्टरनेक ब्लाउज

बिना भारीपन के लहंगा! प्लेन जॉर्जेट स्कर्ट से पाएं ट्रेडिशनल लुक