गर्मियों में हल्का महसूस करना चाहती हैं तो कॉटन के प्रिंटेड हॉल्टरनेक ब्लाउज वियर करें। आप स्लीव्सलेस ब्लाउज में पाइपिंग वर्क कराएं जो दिखने डीसेंट लगता है।
आप अलमारी में ब्लैक कॉटन का ब्लाउज बनवाकर रख लें। हैवी या हल्की साड़ी के साथ आप गोल्डन लेस ब्लैक हॉल्टरनेक ब्लाउज पहनकर सज जाएं।
आप प्लेन के बजाय अजरख प्रिंट या अन्य प्रिंट के कॉटन ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखने में सोबर लुक देते हैं।
आप कॉटन के ब्लाउज में अस्तर और पैड लगवाकर इन्हें आरामदायक बनवा सकती हैं।
गर्मियों में खादी कपड़ों की डिमांड भी बढ़ जाती है। आप खादी के कॉटन ब्लाउज पहनकर भी सज सकती हैं।
साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप लास्टिक के ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसमें आपको परफेक्ट फिटिंग मिलेगी। चाहे तो लहंगा या स्कर्ट के साथ ऐसे ब्लाउज पहनें।
बिना भारीपन के लहंगा! प्लेन जॉर्जेट स्कर्ट से पाएं ट्रेडिशनल लुक
काला आईलाइनर हुआ पुराना! मल्टीक्रोम इफेक्ट से आंखों को सजाएंगे 5 Holographic Eyeliner
क्लच+पोटली बैग की झंझट खत्म, ट्रेंड में आ गए Heart Handbag, ₹500 में मिलेगा डिजाइनर लुक
दादी की ओल्ड साड़ी को दें नया ट्विस्ट, टेलर से बनवाएं स्टाइलिश ड्रेस, सखियां जाएंगी जल