क्लच+पोटली बैग की झंझट खत्म, ट्रेंड में आ गए Heart Handbag
Hindi

क्लच+पोटली बैग की झंझट खत्म, ट्रेंड में आ गए Heart Handbag

लेटेस्ट हैंडबैग डिजाइन
Hindi

लेटेस्ट हैंडबैग डिजाइन

ऑफिस,, पार्टी या हर ओकेजन के लिए लड़कियों को अलग-अलग प्रकार के हैंडबैग चाहिए होते हैं। तो इस बार क्लच या पोटली बैग हैंडबैग लेने की जगह आप क्यूट+ट्रेंडी सा हार्ट शेप हैंडबैग लें।

Image credits: Instagram@tinytassels_
क्रोशिया हार्ट शेप्ड हैंडबैग
Hindi

क्रोशिया हार्ट शेप्ड हैंडबैग

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर क्रोशिया के हैंडबैग बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप खुद क्रोशिया की कढ़ाई करते हुए पर्पल कलर का हार्ट शेप हैंडबैग और पर्पल कलर की ही स्ट्रिंग बना सकते हैं।

Image credits: Instagram@krafty_kinfolks
रेड बीड्स हार्ट शेप्ड बैग
Hindi

रेड बीड्स हार्ट शेप्ड बैग

आप छोटे से हैंडबैग कैरी करना पसंद करती हैं, तो BF के साथ डिनर डेट पर जाते वक्त रेड बीड्स लगा हुआ हार्ट शेप का हैंडबैग ले सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर की दो स्ट्रिंग्स दी हुई है।

Image credits: Instagram@glamorous.crystal
Hindi

ब्लैक स्टोन हार्ट शेप्ड हैंडबैग

हार्ट शेप में इस तरीके का ब्लैक हैंडबैग भी बहुत खूबसूरत लगता है। जिसके ऊपर ब्लैक कलर के स्टोन लगे हुए हैं और ब्लैक कलर की स्ट्रैप्स दी हुई है।

Image credits: Instagram@pearls.for.you
Hindi

फेदर स्टाइल हैंडबैग

यंग गर्ल्स पर इस तरह के क्यूट से फेदर वाले हैंडबैग बहुत ट्रेंडी लगेंगे। आप व्हाइट फेदर में हार्ट शेप का हैंडबैग लें। जिसमें सामने बो लगा हुआ है और ऊपर मोतियों का स्ट्रिंग दिया है।

Image credits: Instagram@sandrascloset
Hindi

हैंड पेंटेड हैंडबैग

बेज कलर के प्लेन हार्ट शेप हैंडबैग के ऊपर आप फैब्रिक कलर लेकर इस तरीके से खूबसूरत से फ्लोरल पेंटिंग भी कर सकती हैं। इससे बैग को एकदम डिजाइनर लुक मिलेगा।

Image credits: Gemini
Hindi

ब्लैक फ्लोरल हैंड ब्लैक

कलर के प्लेन बेस में पिंक और रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला हैंडबैग भी आप चुन सकती हैं। जिसे हार्ट शेप में बनाया गया है और ऊपर स्लिंग बैग के लिए स्ट्रैप्स दी है।

Image credits: Gemini

दादी की ओल्ड साड़ी को दें नया ट्विस्ट, टेलर से बनवाएं स्टाइलिश ड्रेस, सखियां जाएंगी जल

अष्टमी पूजा में पति दिखेंगे संस्कारी+सोबर, 6 कुर्ता से लुक करें चेंज

Ram Navami बहू के अंदर दिखेगी सीता, ट्राई करें विद्या बालन सी साड़ी

गर्मी में पहनें लेटेस्ट फ्रिल ब्लाउज, नहीं होगी पसीने की चिपचिपाहट