रामनवमी में इस बार अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही है तो फिर विद्या बालन के स्टाइल को जरूर गौर करें। वो सिल्क फैब्रिक की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पर्पल कल की कांजीवरम सिल्क का औरा
कांजीवरम साड़ी का वैसे तो कोई मुकाबला नहीं है। अगर आप रामनवमी पर पर्पल कलर की साड़ी पहनकर पूजा में शामिल होती है तो लोग आपके संस्कारी लुक की तारीफ किए बैगर नहीं रह पाएंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडलूम साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज
विद्या बालन व्हाइट कलर की साड़ी में सिंपल और एलिगेंट लुक दे रही हैं। अगर आप भी गर्मी से राहत पाना चाहती है तो इस तरह की व्हाइट हैंडलूम साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड जरी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी
रेड कलर की जरी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी में विद्या बालन क्लासिक लुक दे रही हैं। अदाकारा ने इस साड़ी के साथ गोल्ड ईयरिंग्स जोड़ा है। संस्कारी बहुरिया बनने के लिए लुक कॉपी करें।
Image credits: shobitam
Hindi
ऑरेंज लिनेन साड़ी
ऑरेंज कलर की लिनेन साड़ी में विद्या बालन कंफर्ट लुक दे रही हैं। पर्व त्योहार के साथ-साथ स्पेशल ओकेजन पर इस तरह की कूल साड़ी ट्राई कर सकती है।
Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi
पिंक साटन सिल्क साड़ी
पिंक कलर की साटन सिल्क साड़ी यंग गर्ल पर खूब जमती है। साड़ी पर गोल्डन थ्रेड का काम किया गया है। वी नेक ब्लाउज के साथ आप इसे पहने।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू कलर की बनारसी साड़ी
अगर आपको लाइट कलर पहनना पसंद है तो बनारसी सिल्क साड़ी में लाइट ब्लू कलर की साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी पर गोल्डन जरी की जगह सिल्वर जरी का हैवी काम किया गया है। ट