Hindi

गर्मी में पहनें लेटेस्ट फ्रिल ब्लाउज, नहीं होगी पसीने की चिपचिपाहट

Hindi

फुल नेक बलाउज डिजाइन

गर्मियों में खुद को यूनिक और ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं को आप फुल नेक फ्रिल बलाउज डिजाइन के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दें सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा फ्रिल ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में पसीनों की चिपटिपाहट से अब महिलाओं को परेशानी नहीं होगी। आप अपने साड़ी लुक के साथ ऐसी फ्रिल ब्लाउज वियर करें। ये अंगरखा स्टाइल में ब्लाउज आपको यूनिक लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कोल्ड सोल्डर ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स फ्रिल ब्लाउज बनवाएं। इसमें आप बेहद कमाल की नजर आएंगी। आप इसे गर्मियों में पहनें तो आप इस डिजाइन की दीवानी हो जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन स्लीव्स फ्रिल ब्लाउज

अपनी सिंपल सी साड़ी को आप फैशनेबल लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन पहनें। इसमे आप क्लासिक और कूल नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बैक डीप फ्रिल ब्लाउज

गर्मियों हल्के कपड़े और फ्री साइज कपड़े लोग ज्यादा पहनते हैं। ऐसे में आप अपनी साड़ी लुक को चेंज करें और ब्लाउज की स्लीव्स में फ्रिल लगवाएं। ये आपके लिए कंफर्टेबल होगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट फ्रिल ब्लाउज

स्लीवलेस स्वीटहार्ट फ्रिल ब्लाउज की डिजाइन बेहद खूबसूरत और यूनिक है। आप अपनी सिल्क साड़ी से लेकर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी ऐसी ब्लाउज डिजाइन बनवाएं।

Image credits: instagram

शहजादे के लिए पावरफुल नाम! अर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

कॉलेज की 'नखरे वाली बेबो' बुलाएंगे सब! फ्रेशर पार्टी में चुनें Tinaa Dattaa सी 6 ड्रेस

ससुराल में पहले अष्टमी पूजन पर पहनें घरचोला लहंगा, लगेंगी लक्ष्मी मां का रूप

800 रु में धांसू लुक ! गर्मी के लिए खरीदें प्रिंटेड सलवार सूट