गर्मियों में खुद को यूनिक और ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं को आप फुल नेक फ्रिल बलाउज डिजाइन के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दें सकती हैं।
गर्मियों में पसीनों की चिपटिपाहट से अब महिलाओं को परेशानी नहीं होगी। आप अपने साड़ी लुक के साथ ऐसी फ्रिल ब्लाउज वियर करें। ये अंगरखा स्टाइल में ब्लाउज आपको यूनिक लुक देगा।
फ्लोरल साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स फ्रिल ब्लाउज बनवाएं। इसमें आप बेहद कमाल की नजर आएंगी। आप इसे गर्मियों में पहनें तो आप इस डिजाइन की दीवानी हो जाएंगी।
अपनी सिंपल सी साड़ी को आप फैशनेबल लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन पहनें। इसमे आप क्लासिक और कूल नजर आएंगी।
गर्मियों हल्के कपड़े और फ्री साइज कपड़े लोग ज्यादा पहनते हैं। ऐसे में आप अपनी साड़ी लुक को चेंज करें और ब्लाउज की स्लीव्स में फ्रिल लगवाएं। ये आपके लिए कंफर्टेबल होगा।
स्लीवलेस स्वीटहार्ट फ्रिल ब्लाउज की डिजाइन बेहद खूबसूरत और यूनिक है। आप अपनी सिल्क साड़ी से लेकर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी ऐसी ब्लाउज डिजाइन बनवाएं।