गर्मी में हल्के सूट की ज्यादा डिमांड होती है। आप भी कुछ लाइटवेट ढूंढ रही हैं तो 800 रु के अंदर मिलने वाले सिंपल प्रिंटेड सलवार सूट की बेहतरीन डिजाइन जरूर दिखें।
लहरिया पैटर्न पर ऐसा प्रिंटेड सलवार सूट आपको 800 रुपए तक मिल जाएगा। जिसे आप लॉन्ग चांदबाली, न्यूड मेकअप संग स्टाइल करें। साथ में ओपन हेयर करना ना भूलें।
बॉसी लुक के लिए कॉलर नेक सूट से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये अनारकली से लेकर फुल लेंथ हर रेंज में मिल जाएगी। जिसे आप पैजामी, लैगिंग या फिर सिगरेट पेंट संग स्टाइल कर सकती हैं।
स्ट्रेट कट फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट है। फोटो में फ्लोरल प्रिंट कुर्ती अफगानी पैंट और दुपट्टा संग स्टाइल की गई है। आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन हर जगह ये मिल जाएगी।
ब्लैक प्रिंट सलवार सूट बहुत क्लासी लुक देता है। आप ब्लैक लवर है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑनलाइन ई- कॉमर्स साइट्स पर ऐसे सूट 1000 रु तक मिल जाएंगे।
800 की रेंज में पटियाला सूट की ढेरों रेंज मिल जाएगी। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर कहर ढा सकती हैं। आउटफिट सिंपल है तो इयररिंग्स हैवी करें।