पीली साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं तो आप नीले रंग के डिफरेंट शेड ब्लाउज ट्राई करके देख सकती हैं।
पीली साड़ी के साथ स्काई ब्लू ब्लाउज खूब जमेगा। आप सिल्क की साड़ी के साथ सिल्क ब्लाउज ट्राई करके देखें।
एंब्रॉयडरी वर्क से सजे वी नेक डार्क ब्लू ब्लाउज आप लाइम येलो के साथ ही पैरेट ग्रीन साड़ी संग मैच करा सकती हैं।
आप वाइब्रेंट येलो साड़ी के साथ स्काई ब्लू प्लेन ब्लाउज ट्राई करें। ब्लाउज का यू या फिर वी नेकलाइन सोबर लुक देगा।
सिल्क की येलो साड़ी पहन करही हैं तो साथ में जरी ब्लू ब्लाउज को पहन अदाएं दिखा सकती हैं। आपको साथ में लाइट ज्वेलरी वियर करनी चाहिए।
जरी बॉर्डर से सजी साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लू ब्लाउज संग पहन सुंदरी लगेंगी। साथ में झुमके पहन सज जाएं।