गर्मी के मौसम में लाइट कलर के को-ऑर्ड सेट आंखों को और बदन को सुकून पहुंचाते हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल या फिर हाउस वाइफ इस तरह के को-ऑर्ड सेट पहनकर कंफर्टेबल लुक दे सकती हैं।
येलो कलर का को-ऑर्ड सेट काफी अट्रैक्टिव होती है। चटकीले रंग पर फ्लोरल प्रिंट काफी सुंदर लगती है। इस तरह के को-ऑर्ड सेट अप्रैल और मई की गर्मी के लिए परफेक्ट है।
गुलाबी कलर के को-ऑर्ड सेट पहनकर आप गर्म हवा को खुद तक आने से रोक सकती हैं। इस रंग के सूट में चेहरे का निखार एक अलग ही लेबल पर पहुंच जाता है।
समर में ढीला-ढाला को-ऑर्ड सेट गॉर्जियस लुक क्रिएट करने में हेल्प करती है। आप इस तरह के आउटफिट के साथ सिंपल मेकअप करें और नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट होने दें।
काफ्तान स्टाइल में बने पर्पल कलर के को-ऑर्ड सेट फेयर गर्ल पर बहुत ही प्यारी लगती है। आप इस तरह के आउटफिट के साथ लाइट वेट ज्वेलरी चुनें। हैवी ज्वेलरी इस पर सुंदर नहीं लगेगी।
खादी फैब्रिक में बने स्ट्रैप्स ग्रे को-ऑर्ड सेट एलिगेंट लुक क्रिएट करने में मदद करती है। आप इसे छोटी-मोटी पार्टी या रेगुलर यूज में पहन सकती हैं।
को-ऑर्ड सेट की कीमत 300-3000 रुपए तक जाती है। गर्मी में आप कॉटन, लिनेन या खादी की को-ऑर्ड सेट खरीद कर क्लोसेट में रख लें। इससे पहनने के बाद गर्मी आपसे कोसो दूर रहेगी।