Hindi

हर तरह की साड़ी+लहंगे पर पहनें ये आकर्षक चूड़ा डिजाइन, लगेंगी पटोला

Hindi

कुंदन चूड़ा डिजाइन

आप शादी पार्टी के मौके पर आप अपने हाथों को खूबसूरत चूड़ा डिजाइन से सजाएं। ये आपके लुक को एक्ट्रैक्टिव बनाएगा। ये चूड़ा आप अपनी शादी पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सफेद चूड़ा

इन दिनों व्हाइट वेडिंग ड्रेस का ट्रेंड है, लोग अपनी शादी पर सफेद आउटफिट कैरी कर रहे हैं, ऐसे में आपके लिए व्हाइट रंग का ये चूड़ा मैच करेगा। जो आपके लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

झुमकी डिजाइन चूड़ा

अगर आप सुंदर और संस्कारी लुक चाहती हैं तो आप साड़ी सूट या लहंगे के साथ ऐसी झुमकी स्टाइल चूड़ा वियर करें। ये आपके लुक को बेहद सटाइलिश बनाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक चूड़ा

स्टोन वर्क में पिंक चूड़ा आपके आउटफिट को गुड लुकिंग बनाएगा। आप इस तरह के चूड़ा के साथ खुद को ग्लैमरस टच दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बिंदी चूड़ा

मार्केट में कई तरह के चूड़ा डिजाइन आ चुके हैं। आप अपने लुक को नया और यूनिक टच देगा। आप इस चूड़े को खास मौकों के अलावा रेगुलर यूज भी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन वर्क चूड़ा

कुंदन वर्क चूड़ा की ये डिजाइन क्लासिक लुक देगा। अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप इस तरह की चूड़ा डिजाइन के साथ दुल्हन बनें। ये आपके लुक को मैच करेगा।

Image credits: instagram

चौड़े कंधे नहीं लगेंगे बेढंग, सूट-कुर्ती में बनवाएं ये Trendy Neckline

चेहरा+होंठ लगेंगे To Much Good, लगाएं लिपस्टिक के New+क्लासी शेड्स

साड़ी-दुपट्टे को सिक्योर ही नहीं, अमेजिंग क्राफ्ट बनाने में भी काम आएगी सेफ्टी पिन

नवरात्रि अष्टमी पर बिटिया रानी लगेगी देवी दुर्गा, पहनाएं ये खास ड्रेस