हाई नेकलाइन पहनने में अनकंफर्टेबल लगता है, तो आप इस तरह के स्टाइलिश हाई राउंड नेकलाइन भी अपने सूट और कुर्ती में बनवा सकती हैं। ये आपके चौड़े कंधे को छुपाएगी और डिसेंट लुक देगी।
ब्रॉड नेक को करना है फ्लॉन्ट तो आप इस तरह के स्टाइलिश स्ट्रेप स्लीव के साथ कुर्ती और सूट में स्क्वायर नेकलाइन बनवा सकते हैं, जो कि आपको शानदार लुक देंगे।
डीप वी नेकलाइन बी ब्रॉड शोल्डर वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये नेकलाइन के सूट आपको फ्रंंट से पतले दिखाते हैं।
ब्रॉड नेकलाइन पर इस तरह राउंड नेकलाइन के मीडिल से वी कट वाली नेकलाइन भी काफी जचती है। वी-कट वाली नेकलाइन कुर्ती और सूट को यूनिक लुक देती है।
सामने से ओपन होने वाली ये वी नेकलाइन भी आपके लॉन्ग लेंथ सूट और कुर्ती पर खूब जचेगी, सूट और कुर्ती पर ये डिजाइन काफी एलिगेंट लगता है।
ब्रॉड नेक को छुपाना है, तो इससे सुंदर नेकलाइन कोई और नहीं। इस तरह अपने सूट और कुर्ती में सिंपल और प्लेन राउंड नेकलाइन दे सकते हैं।