हाई नेकलाइन पहनने में अनकंफर्टेबल लगता है, तो आप इस तरह के स्टाइलिश हाई राउंड नेकलाइन भी अपने सूट और कुर्ती में बनवा सकती हैं। ये आपके चौड़े कंधे को छुपाएगी और डिसेंट लुक देगी।
Image credits: Instagram Yash raj Films
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन विथ स्ट्रेप
ब्रॉड नेक को करना है फ्लॉन्ट तो आप इस तरह के स्टाइलिश स्ट्रेप स्लीव के साथ कुर्ती और सूट में स्क्वायर नेकलाइन बनवा सकते हैं, जो कि आपको शानदार लुक देंगे।
Image credits: Instagram Bhumi Pendnekar
Hindi
डीप वी-नेकलाइन
डीप वी नेकलाइन बी ब्रॉड शोल्डर वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये नेकलाइन के सूट आपको फ्रंंट से पतले दिखाते हैं।
Image credits: Instagram Anjali Anand
Hindi
राउंड विथ वी-कट नेकलाइन
ब्रॉड नेकलाइन पर इस तरह राउंड नेकलाइन के मीडिल से वी कट वाली नेकलाइन भी काफी जचती है। वी-कट वाली नेकलाइन कुर्ती और सूट को यूनिक लुक देती है।
Image credits: Instagram Vidiya balan
Hindi
वी नेकलाइन विथ फ्रंट ओपन
सामने से ओपन होने वाली ये वी नेकलाइन भी आपके लॉन्ग लेंथ सूट और कुर्ती पर खूब जचेगी, सूट और कुर्ती पर ये डिजाइन काफी एलिगेंट लगता है।
Image credits: Instagram Sonakshi Sinha
Hindi
राउंड नेकलाइन
ब्रॉड नेक को छुपाना है, तो इससे सुंदर नेकलाइन कोई और नहीं। इस तरह अपने सूट और कुर्ती में सिंपल और प्लेन राउंड नेकलाइन दे सकते हैं।