Hindi

2K में दिखेंगी फैशन क्वीन ! समर सीजन के लिए चुनें फैंसी कॉटन साड़ी

Hindi

कॉटन साड़ी डिजाइन

समर फैशन में कॉटन साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं होता है। कंफर्ट के साथ फैशन मेंनटेन करने के लिए आप इसे विकल्प बना सकती हैं। ऐसे में यहां देखें कॉटन साड़ी की न्यू डिजाइन। 

Image credits: instagram- cotton__mulmul__sarees-BAGRU COTTON FEB
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

प्रिंटेड वर्क हमेशा महिलाओं को पसंद आता है। साड़ी को मिनिमल रखते हुए ट्रेडिशनल कढ़ाई की है। इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदा सकता है। आप इसे प्लेन ब्लाउज, मिनिमल ज्वेलरी संग वियर करें।

Image credits: instagram- cotton__mulmul__sarees-BAGRU COTTON FEB
Hindi

मुलमुल कॉटन साड़ी

मुलमुल कॉटन साड़ी बहुत ज्यादा सॉफ्ट होती है। 2-3 हजार तक ये आराम से मिल जाएगी। जिसे आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप संग स्टाइल कर एलीगेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram- cotton__mulmul__sarees-BAGRU COTTON FEB
Hindi

हैंडलूम कॉटन साड़ी

गर्मियों में हैवी साड़ी आफत बनकर आती है ऐसे में हैंडलूम वर्क पर कॉटन साड़ी चुनें। आप ऐसी साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज और चांदबालियों संग स्टाइल कर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: instagram- cotton__mulmul__sarees-BAGRU COTTON FEB
Hindi

डेलीवियर कॉटन साड़ी

ज्यादा खर्चा का मन नहीं है तो 1200 की रेंड में बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी खरीदें। ये खूबसूरत और ग्लैमरस दोनों लगेगी। आप मैचिंग ब्लाउज और सिंपल ज्वेलरी संग इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram- cotton__mulmul__sarees-BAGRU COTTON FEB
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी

फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी 1000 के अंदर मिल जाएगी। आप इसे वन स्ट्रिप या फिर ट्यूब ब्लाउज संग स्टाइल कर बोल्ड लुक दे सकती हैं। विंटेज- सेसी लुक के लिए ये बढ़िया विकल्प है। 

Image credits: instagram- cotton__mulmul__sarees-BAGRU COTTON FEB
Hindi

प्योर कॉटन साड़ी डिजाइन लेटेस्ट

मधुबनी प्रिंट पर ये कॉटन साड़ी मैरिड महिलाओं को खूब जचेंगी। आप 2 हजार रु तक इसे खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग ब्लाउज और लाइवेट पहन बला से सुंदरता झलकेगी।

Image credits: instagram- cotton__mulmul__sarees-BAGRU COTTON FEB

रु.5 का जूट और बेकार बोतल, बनाएं 1000 रुपए वाला डेकोरेशन पीस

परफ्यूम-डिओ नहीं लगाएं ये 6 इत्र, खींची चली आएगी मां लक्ष्मी की कृपा

गर्मियों में भी लगेंगी कूल और क्लासिक भाभी जी, पहनें लेटेस्ट साड़ी

20+ Girls पर छाएगा साड़ी के ग्लैमर का खुमार! चुनें Ananya Panday सी 6 साड़ी