Hindi

20+ Girls पर छाएगा साड़ी के ग्लैमर का खुमार! चुनें Ananya सी 6 साड़ी

Hindi

ब्लू फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अनन्या पांडे की फ्लोरल प्रिंट की ब्लू कलर साड़ी पहनी है। साड़ी की खासियल उस पर किया गया हल्का सीक्वेन वर्क और डोरी लटकन ब्लाउज है। 

Image credits: instagram
Hindi

लाल फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अनन्या पांडे की रेड साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक की है। आप ऐसी साड़ियां पहन सज सकती हैं। गर्मियों में ऐसी साड़ियां काफी सुकून देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीफ्लोरल प्रिंट साड़ी

रेड, ब्लू, येलो सीक्वेन साड़ी के बॉर्डर में गोटापट्टी वर्क किया गया है। साथ में स्ट्रेप ब्लाउज इसे खास बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन येलो साटन साड़ी

चमकीले बॉर्डर से सजी साटन येलो साड़ी के बॉर्डर को सिल्वर गोटापट्टी बॉर्डर से सजाया गया है। साथ में बॉर्डर से मैचिंग ब्लाउज इसे खास बना रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेन साड़ी

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ गोल्डन सीक्वेन साड़ी को खास मौके के लिए खरीदा जा सकता है। 2 हजार में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगे। 

Image credits: Ananya Panday/instagram
Hindi

मिरर वर्क पीच साड़ी

मिरर वर्क से सजी साड़ी का किसी भी पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज इसे खास बना रहा है। 

Image credits: Instagram

एवरग्रीन ब्यूटी लगेंगी सासू मां, नवरात्रि पर गिफ्ट करें जया प्रदा सी 8 साड़ियां

स्वीट सी दिखेंगी-हसीन भी लगेंगी, चुनें Rashami Desai सी स्टाइलिश ड्रेस

बदन पर शीतल होगा एहसास, पहनें विक्रांत मेस्सी की वाइफ Sheetal Thakur से 8 सूट

बदलते मौसम में तन+मन को मिलेगी राहत, रेगुलर यूज में पहनें 8 हल्की साड़ी