अनन्या पांडे की फ्लोरल प्रिंट की ब्लू कलर साड़ी पहनी है। साड़ी की खासियल उस पर किया गया हल्का सीक्वेन वर्क और डोरी लटकन ब्लाउज है।
अनन्या पांडे की रेड साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक की है। आप ऐसी साड़ियां पहन सज सकती हैं। गर्मियों में ऐसी साड़ियां काफी सुकून देती हैं।
रेड, ब्लू, येलो सीक्वेन साड़ी के बॉर्डर में गोटापट्टी वर्क किया गया है। साथ में स्ट्रेप ब्लाउज इसे खास बना रहा है।
चमकीले बॉर्डर से सजी साटन येलो साड़ी के बॉर्डर को सिल्वर गोटापट्टी बॉर्डर से सजाया गया है। साथ में बॉर्डर से मैचिंग ब्लाउज इसे खास बना रहा है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ गोल्डन सीक्वेन साड़ी को खास मौके के लिए खरीदा जा सकता है। 2 हजार में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगे।
मिरर वर्क से सजी साड़ी का किसी भी पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज इसे खास बना रहा है।