एवरग्रीन ब्यूटी लगेंगी सासू मां, गिफ्ट करें जया प्रदा सी 8 साड़ियां
Hindi

एवरग्रीन ब्यूटी लगेंगी सासू मां, गिफ्ट करें जया प्रदा सी 8 साड़ियां

सासू मां को बनाएं स्टाइल आइकन
Hindi

सासू मां को बनाएं स्टाइल आइकन

आप सासू मां को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो नवरात्रि के मौके पर उन्हें जयाप्रदा की तरह ब्लैक एंड व्हाइट शेडेड साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज दें।

Image credits: Facebook@JayaPrada
चंदेरी सिल्क साड़ी
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

बड़ी उम्र की महिलाओं पर चंदेरी सिल्क साड़ी बहुत खूबसूरत लगती हैं। ये साड़ी हल्की और ट्रांसपेरेंट होती है। आप ब्लैक और गोल्डन कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी सासू मां के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Facebook@JayaPrada
कांजीवरम साड़ी करें गिफ्ट
Hindi

कांजीवरम साड़ी करें गिफ्ट

सासू मां को रॉयल और एलिगेंट लुक देने के लिए आप बेज और पिंक कलर के कॉन्बिनेशन में कांजीवरम साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। ये आसानी से आपको 1500 से 2000 के बीच में मिल जाएगी।

Image credits: Facebook@JayaPrada
Hindi

प्लेन कॉटन साड़ी+प्रिंटेड ब्लाउज

गर्मियों में सासू मां को कूल और कंफर्टेबल लुक देने के लिए आप व्हाइट और येलो कलर की कॉटन साड़ी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ येलो कलर का ही फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज दिया हुआ है।

Image credits: Facebook@JayaPrada
Hindi

बनारसी साड़ी करें गिफ्ट

नवरात्रि पूजन में सासू मां देवी का स्वरूप लगेंगी। जब आप उन्हें रेड कलर की बनारसी साड़ी गिफ्ट करेंगी, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क है। इसके साथ ग्रीन कलर का ही ब्रोकेड ब्लाउज लें।

Image credits: Facebook@JayaPrada
Hindi

गोल्डन कॉटन सिल्क साड़ी

बड़ी उम्र की महिलाओं पर लाल-पीले कलर की जगह सटल और सोबर कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे जया प्रदा ने डल गोल्ड कलर की कॉटन सिल्क साड़ी कैरी की है।

Image credits: Facebook@JayaPrada
Hindi

चुनरी प्रिंट साड़ी

आपकी सासू मां आपकी बड़ी बहन लगेंगी, जब आप उन्हें जया प्रदा सी ग्रीन और रेड कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी नवरात्रि पूजा के लिए देगी और इसे पहनकर वह बहू के गुणगान करती नहीं थकेंगी।

Image credits: Facebook@JayaPrada

स्वीट सी दिखेंगी-हसीन भी लगेंगी, चुनें Rashami Desai सी स्टाइलिश ड्रेस

बदन पर शीतल होगा एहसास, पहनें विक्रांत मेस्सी की वाइफ Sheetal Thakur से 8 सूट

बदलते मौसम में तन+मन को मिलेगी राहत, रेगुलर यूज में पहनें 8 हल्की साड़ी

ललचाएगा ननद का मन, भाभी पहनें 7 बैकलेंस ब्लाउज डिजाइंस