आप सासू मां को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो नवरात्रि के मौके पर उन्हें जयाप्रदा की तरह ब्लैक एंड व्हाइट शेडेड साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज दें।
बड़ी उम्र की महिलाओं पर चंदेरी सिल्क साड़ी बहुत खूबसूरत लगती हैं। ये साड़ी हल्की और ट्रांसपेरेंट होती है। आप ब्लैक और गोल्डन कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी सासू मां के लिए ले सकती हैं।
सासू मां को रॉयल और एलिगेंट लुक देने के लिए आप बेज और पिंक कलर के कॉन्बिनेशन में कांजीवरम साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। ये आसानी से आपको 1500 से 2000 के बीच में मिल जाएगी।
गर्मियों में सासू मां को कूल और कंफर्टेबल लुक देने के लिए आप व्हाइट और येलो कलर की कॉटन साड़ी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ येलो कलर का ही फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज दिया हुआ है।
नवरात्रि पूजन में सासू मां देवी का स्वरूप लगेंगी। जब आप उन्हें रेड कलर की बनारसी साड़ी गिफ्ट करेंगी, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क है। इसके साथ ग्रीन कलर का ही ब्रोकेड ब्लाउज लें।
बड़ी उम्र की महिलाओं पर लाल-पीले कलर की जगह सटल और सोबर कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे जया प्रदा ने डल गोल्ड कलर की कॉटन सिल्क साड़ी कैरी की है।
आपकी सासू मां आपकी बड़ी बहन लगेंगी, जब आप उन्हें जया प्रदा सी ग्रीन और रेड कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी नवरात्रि पूजा के लिए देगी और इसे पहनकर वह बहू के गुणगान करती नहीं थकेंगी।