साड़ी या लहंगे पर कुछ यूनिक ब्लाउज पहनना चाहती है तो फिर पीछे वी शेप बनाए जो काफी डीप हो। ये एलिगेंट लुक क्रिएट करने में हेल्प करता है।
X कट बैकलेस ब्लाउज पहनकर तो आप ना जाने कितनों का दिल चुरा सकती हैं। ये डिजाइन काफी यूनिक है और ट्रेंड में भी है। कॉलेज गर्ल्स को ये डिजाइन काफी पसंद आ रहे हैं।
नेट फैब्रिक से बने इस ब्लाउज का बैक काफी डीप रखा गया है। वन हुक के सपोर्ट से ब्लाउज टिका है। साड़ी और लहंगा के साथ आप इस ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप ग्रेसफुल और ट्रेडिशनल टच चाहते हैं, तो डोरी-स्टाइल ब्लाउज परफेक्ट है। इसमें पीछे सिर्फ पतली डोरी होती है, जिससे ब्लाउज और भी अट्रैक्टिव और सेंशुअस लगता है।
अगर आपको ट्रेंडी लुक पसंद है, तो नॉट-स्टाइल बैकलैस ब्लाउज ट्राय करें। इसमें बैकसाइड पर एक स्टाइलिश नॉट दी जाती है, जो इसे आकर्षक बनाती है। नॉट के साथ लटकन जोड़ा जाता है।
अगर आप सिंपल लेकिन सेक्सी लुक चाहती हैं, तो डीप राउंड-शेप बैकलैस ब्लाउज ट्राय करें। यह ब्लाउज ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। बीच में आप पर्ल जोड़ सकती हैं।