ललचाएगा ननद का मन, भाभी पहनें 7 बैकलेंस ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

ललचाएगा ननद का मन, भाभी पहनें 7 बैकलेंस ब्लाउज डिजाइंस

डीप वी शेप बैकलेस ब्लाउज
Hindi

डीप वी शेप बैकलेस ब्लाउज

साड़ी या लहंगे पर कुछ यूनिक ब्लाउज पहनना चाहती है तो फिर पीछे वी शेप बनाए जो काफी डीप हो। ये एलिगेंट लुक क्रिएट करने में हेल्प करता है।

Image credits: instagram
X कट बैकलेस ब्लाउज
Hindi

X कट बैकलेस ब्लाउज

X कट बैकलेस ब्लाउज पहनकर तो आप ना जाने कितनों का दिल चुरा सकती हैं। ये डिजाइन काफी यूनिक है और ट्रेंड में भी है। कॉलेज गर्ल्स को ये डिजाइन काफी पसंद आ रहे हैं।

Image credits: instagram
वन हुक डीप बैकलेस ब्लाउज
Hindi

वन हुक डीप बैकलेस ब्लाउज

नेट फैब्रिक से बने इस ब्लाउज का बैक काफी डीप रखा गया है। वन हुक के सपोर्ट से ब्लाउज टिका है। साड़ी और लहंगा के साथ आप इस ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी-स्टाइल बैकलैस ब्लाउज

अगर आप ग्रेसफुल और ट्रेडिशनल टच चाहते हैं, तो डोरी-स्टाइल ब्लाउज परफेक्ट है। इसमें पीछे सिर्फ पतली डोरी होती है, जिससे ब्लाउज और भी अट्रैक्टिव और सेंशुअस लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन डोरी ब्लाउज

अगर आपको  ट्रेंडी लुक पसंद है, तो नॉट-स्टाइल बैकलैस ब्लाउज ट्राय करें। इसमें बैकसाइड पर एक स्टाइलिश नॉट दी जाती है, जो इसे आकर्षक बनाती है। नॉट के साथ लटकन जोड़ा जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड बैकलेस ब्लाउज

अगर आप सिंपल लेकिन सेक्सी लुक चाहती हैं, तो डीप राउंड-शेप बैकलैस ब्लाउज ट्राय करें। यह ब्लाउज ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। बीच में आप पर्ल जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram

संस्कारी बिटिया के बदल जाएंगे ढंग, जब चुनेगी रॉयल ब्लू साड़ी डिजाइंस

No कॉम्प्रोमाइज! लो बजट में लेडीज चुनें 7 Lightweight Suit

पतले+छोटे बाल नहीं दिखेंगे खराब! चुनें Radhika Merchant से 6 हेयरस्टाइल

आशिकों की लगेगी लाइन! 7 Infinity Blouse में हुस्न करेगा शाइन