संस्कारी बिटिया के बदल जाएंगे ढंग, जब चुनेगी रॉयल ब्लू साड़ी डिजाइंस
Other Lifestyle Apr 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
रॉयल ब्लू प्री ड्रेप साड़ी
रॉयल ब्लू कलर के प्री ड्रेप साड़ी ट्रेंड में हैं। जिन लड़कियों को साड़ी स्टाइल करना नहीं आता है वो प्री ड्रेप साड़ी खरीद सकती हैं। आप ईशा अंबानी की तरह साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूडल्स ब्लाउज विद रॉयल ब्लू ड्रेप साड़ी
प्लेन प्री ड्रेप साड़ी के साथ आप सीक्वेंस रॉयल ब्लू न्यूडल्स ब्लाउज कैरी करके बोल्ड लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
झीनी रॉयल ब्लू साड़ी
अगर आपको अपनी फ्लैट बेली फ्लॉन्ट करनी है तो झीनी रॉयल ब्लू साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। ब्लू आईलाइनर के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर बॉर्डर रॉयल ब्लू साड़ी
साटन फैब्रिक मेंआप रॉयल ब्लू साड़ी अपने लिए खरीद सकती हैं। इस पर आप सिल्वर लेस ऐड करा सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ आप इस साड़ी में पार्टी में शिरकत करें। सबकी निगाह में होंगी आप।
Image credits: instagram
Hindi
रफल रॉयल ब्लू साड़ी
रफल रॉयल ब्लू साड़ी यंग गर्ल पर खूब जचती है। आप इसे ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनकर बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी वर्क रॉयल ब्लू साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी को मॉर्डन स्टाइल में कैरी करना चाहती है तो इस तरह से इसे बांध सकती हैं। हैवी वर्क प्लू को फ्लॉन्ट करने के लिए आगे से ड्रेप करें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेटेंड रॉयल ब्लू साड़ी
प्लेटेंड रॉयल ब्लू साड़ी भी चलन में हैं। आप इसे वन शोल्डर सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहनें। लेटेस्ट कलेक्शन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन बाजार को एक्सप्लोर कर सकती हैं।