रॉयल ब्लू कलर के प्री ड्रेप साड़ी ट्रेंड में हैं। जिन लड़कियों को साड़ी स्टाइल करना नहीं आता है वो प्री ड्रेप साड़ी खरीद सकती हैं। आप ईशा अंबानी की तरह साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।
प्लेन प्री ड्रेप साड़ी के साथ आप सीक्वेंस रॉयल ब्लू न्यूडल्स ब्लाउज कैरी करके बोल्ड लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी।
अगर आपको अपनी फ्लैट बेली फ्लॉन्ट करनी है तो झीनी रॉयल ब्लू साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। ब्लू आईलाइनर के साथ इसे स्टाइल करें।
साटन फैब्रिक मेंआप रॉयल ब्लू साड़ी अपने लिए खरीद सकती हैं। इस पर आप सिल्वर लेस ऐड करा सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ आप इस साड़ी में पार्टी में शिरकत करें। सबकी निगाह में होंगी आप।
रफल रॉयल ब्लू साड़ी यंग गर्ल पर खूब जचती है। आप इसे ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनकर बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी को मॉर्डन स्टाइल में कैरी करना चाहती है तो इस तरह से इसे बांध सकती हैं। हैवी वर्क प्लू को फ्लॉन्ट करने के लिए आगे से ड्रेप करें।
प्लेटेंड रॉयल ब्लू साड़ी भी चलन में हैं। आप इसे वन शोल्डर सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहनें। लेटेस्ट कलेक्शन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन बाजार को एक्सप्लोर कर सकती हैं।