आशिकों की लगेगी लाइन! 7 Infinity Blouse में हुस्न करेगा शाइन
Hindi

आशिकों की लगेगी लाइन! 7 Infinity Blouse में हुस्न करेगा शाइन

रॉयल चिकनकारी इन्फिनिटी ब्लाउज
Hindi

रॉयल चिकनकारी इन्फिनिटी ब्लाउज

अगर आप अपने लुक को हॉट बनाना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी की तरह ऐसा हॉल्टर नेक वाला रॉयल चिकनकारी इन्फिनिटी ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसके संग नेट साड़ी खिल उठेगी।

Image credits: kiara advani/instagram
हैवी सितारा वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज
Hindi

हैवी सितारा वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज

सितारा वर्क हमेशा पार्टी वियर वाइब देते हैं। आप फैंसी ब्लाउज में इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इसे कट स्लीव पैटर्न में चुनेंगी तो रूप और रंग निखर उठेगा।

Image credits: Anany pandey/instagram
फ्लोरल वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज
Hindi

फ्लोरल वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज

आप आलिया भट्ट की तरह ऐसा जीरो नेक वाला फ्लोरल वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। फिटिंग के लिए नेट भी लगवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Alia bhatt/instagram
Hindi

फुल स्लीव इन्फिनिटी ब्लाउज

फिलहाल ऐसे एथनिक ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप भी एंब्रायडरी वर्क में ऐसे फुल स्लीव इन्फिनिटी ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: bhumi pednekar/instagram
Hindi

डीप नेक इन्फिनिटी ब्लाउज

श्वेता बच्चन का ये सेमी स्लीव वाला डीप नेक इन्फिनिटी ब्लाउज लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी डीप नेक पैटर्न में ऐसा मिरर वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: shweta bachchan/instagram
Hindi

स्टोन एंड एंब्रायडरी इन्फिनिटी ब्लाउज

आप किसी प्रिंटेड साड़ी के साथ भी ये एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस तरह के स्टोन एंड एंब्रायडरी इन्फिनिटी ब्लाउज हमेशा सुंदर लगते हैं और इनकी स्लीव आप कम ज्यादा करा सकती हैं।

Image credits: alia bhatt/insatgram
Hindi

डिजिटल प्रिंट इन्फिनिटी ब्लाउज

फुल स्लीव्स के साथ इस तरह के जीरो नेक इन्फिनिटी ब्लाउज हमेशा कमाल के लगते हैं। आप इनको साड़ी के साथ आंख बंद करके पेयर कर सकती हैं। ये बहुत की डीसेंट लुक देंगे।

Image credits: social media

आपके ब्लाउज को निहारेंगे एकटक, टेलर से बनावाएं Trendy Madhubala Blouse

सूरजमुखी-सा चेहरा दिखेगा खिला-खिला, तन पर डालें हल्के फैब्रिक की 6 पीली साड़ी

1k में मिलेगा हवादार+कंफर्टेबल लुक, गर्मी के लिए खरीद लें 8 कॉटन लहंगे

'पेड़ जैसी लंबी' वाला ताना नहीं सुनाएगी सास! चुनें Katrina Kaif से 6 Suit Design