संजीदा शेख ने बूटी प्रिंट की येलो टिशू सिल्क साड़ी वियर की है। साथ में डार्क येलो स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज कमाल लग रहा है।
लहरिया पीली साड़ी का शिफॉन फैब्रिक हल्का है जो गर्मियों में भी खूब कंफर्टेबल लगेगा। साथ में आप डार्क येलो कलर सितारा ब्लाउज पहन सकती हैं।
आप जरी येलो ब्लाउज के साथ हल्के फैब्रिक की मिरर वर्क येलो साड़ी पहन खास मौकों पर सजें। साथ में हल्की ज्वेलरी वियर करें।
हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी के बॉर्डर में फ्लोरल वर्क किया गया है। साथ में हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें।
आप हल्के फैब्रिक में टिशू सिल्क, शिफॉन, ऑर्गेंजा या फिर कॉटन फैब्रिक पीली साड़ी पहनें। फैशनेबल दिखने के लिए कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें।
गर्मियों के मौसम में फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां ठंडक का अहसास देती हैं। आपको ऐसी साड़ियां अलमारी में जरूर रखनी चाहिए।