Hindi

पेड़ जैसा लंबा नहीं कहेगी सास! चुनें Katrina Kaif से 6 Suit Design

Hindi

नेट स्लीव ऑलिव ग्रीन सूट

कैटरीना कैफ ने नेट स्लीव ऑलिव ग्रीन सूट पहना है जो दिखने में काफी सोबर लग रहा है। नेट स्लीव में एंब्रॉयडरी वर्क इसे खास बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट सिल्क सूट विद हैवी नेकलाइन

कैटरीना कैफ का सफेद सिल्क सूट बेहद खास है। नेकलाइन सूट में गोटा पट्टी वर्क किया गया है। साथ में एंब्रॉयडरी कंट्रास्ट कलर का ऑरेंज दुपट्टा खूब लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

पीले रंग का सिंपल सूट

पीले रंग का सिंपल सूट भी कैटरीना को खूबसूरत दिख रहा है। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट बॉर्डर वाला नेट सूट

कैटरीना कैफ ने वेलवेट बॉर्डर वाला नेट सूट पहना है। सफेद रंग के सूट में चूड़ीदार और हल्का जरी वर्क अनारकली सूट को हैवी लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कैटरीना का शरारा सूट सेट

कैटरीना का शरारा सूट भी बेहद खास है। एंब्रॉयडरी वर्क का शॉर्ट कुर्ता और शररा कंट्रास्ट चुन्नी के साथ परफेक्ट मैच दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन दुपट्टे संग कैटरीना का ऑरेंज सूट

शॉर्ट शूट को खास बनाने के लिए प्लेन दुपट्टा यूज किया जा सकता है। कैटरीना कैफ ने कुर्ते से अलग पोल्का डॉट वाला शरारा चुना है।

Image credits: instagram

बाली उमर और पतली कमर! सुहाना के 7 Blouse Ideas पर डालें नजर

माता रानी देगी सुहागन रहने का वरदान, माथे पर लगाएं खास 7 डिजाइनर बिंदी

ढलती उम्र में चढ़ेगी जवानी! Tanisha Mukherjee सी स्टाइल करें 9 साड़ी

भाभी से मांग ननद रानी पहनेगी बनारसी लहंगा, देखें 7 लेटेस्ट कलर+Designs