कैटरीना कैफ ने नेट स्लीव ऑलिव ग्रीन सूट पहना है जो दिखने में काफी सोबर लग रहा है। नेट स्लीव में एंब्रॉयडरी वर्क इसे खास बना रहा है।
कैटरीना कैफ का सफेद सिल्क सूट बेहद खास है। नेकलाइन सूट में गोटा पट्टी वर्क किया गया है। साथ में एंब्रॉयडरी कंट्रास्ट कलर का ऑरेंज दुपट्टा खूब लग रहा है।
पीले रंग का सिंपल सूट भी कैटरीना को खूबसूरत दिख रहा है। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है।
कैटरीना कैफ ने वेलवेट बॉर्डर वाला नेट सूट पहना है। सफेद रंग के सूट में चूड़ीदार और हल्का जरी वर्क अनारकली सूट को हैवी लुक दे रहा है।
कैटरीना का शरारा सूट भी बेहद खास है। एंब्रॉयडरी वर्क का शॉर्ट कुर्ता और शररा कंट्रास्ट चुन्नी के साथ परफेक्ट मैच दे रहा है।
शॉर्ट शूट को खास बनाने के लिए प्लेन दुपट्टा यूज किया जा सकता है। कैटरीना कैफ ने कुर्ते से अलग पोल्का डॉट वाला शरारा चुना है।