बाली उमर और पतली कमर! सुहाना के 7 Blouse Ideas पर डालें नजर
Other Lifestyle Apr 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सुहाना के 7 ब्लाउज आइडियाज
सुहाना खान के 7 ब्लाउज आइडिया जो देंगे आपको गॉर्जियस लुक। सेसी ऑफ शोल्डर से लेकर सीक्वेंस वर्क वाले ब्रालेट ब्लाउज तक, हर डिजाइन है कमाल। ये पैटर्न यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं!
Image credits: Pinterest
Hindi
सेसी ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऐसे ब्लाउज में हल्का डीप नेकलाइन लुक को चार गुना गॉर्जियस बना देगा। यंग गर्ल्स को सेसी ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन कमाल का ग्लैम लुक देते हैं। इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
कैप स्लीव सितारा ब्लाउज
स्लीवलेस के बजाय cap sleeve पैटर्न वाले सितारा ब्लाउज भी स्टनिंग लगते हैं। इन्हें आप ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ पहनेंगी तो ये खूब खिलेंगे। इसे आपको जरूर बनवाना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज
सुहाना खान का ये लुक वाकई गॉर्जियस है। ऐसे सीक्विन वर्क वाले ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज आप पार्टी वियर के लिए पहन सकती हैं। इसे पहनेंगी तो हर किसी की निगाह आप पर टिक जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में टोंड फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए सुहाना खान का ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज परफेक्ट है। इस क्लासी लुक के साथ में मैचिंग चोकर पेयर किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेक कट स्लीव ब्लाउज
आपकी वार्डरोब में अगर कोई भी प्लेन कलरफुल साड़ी रखी है तो उसके साथ आप सुहाना की तरह स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज पेयर करें। इस तरह का स्वीटहार्ट नेक कट स्लीव डिजाइन सदाबहार है।
Image credits: insta
Hindi
सिजलिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन
हैवी ब्रैस्ट में डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं। अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसे ब्लाउज जरूर रखें। ऐसे पैटर्न सादा साड़ी में भी जान डाल देंगे।