सुहाना खान के 7 ब्लाउज आइडिया जो देंगे आपको गॉर्जियस लुक। सेसी ऑफ शोल्डर से लेकर सीक्वेंस वर्क वाले ब्रालेट ब्लाउज तक, हर डिजाइन है कमाल। ये पैटर्न यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं!
ऐसे ब्लाउज में हल्का डीप नेकलाइन लुक को चार गुना गॉर्जियस बना देगा। यंग गर्ल्स को सेसी ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन कमाल का ग्लैम लुक देते हैं। इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए।
स्लीवलेस के बजाय cap sleeve पैटर्न वाले सितारा ब्लाउज भी स्टनिंग लगते हैं। इन्हें आप ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ पहनेंगी तो ये खूब खिलेंगे। इसे आपको जरूर बनवाना चाहिए।
सुहाना खान का ये लुक वाकई गॉर्जियस है। ऐसे सीक्विन वर्क वाले ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज आप पार्टी वियर के लिए पहन सकती हैं। इसे पहनेंगी तो हर किसी की निगाह आप पर टिक जाएगी।
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में टोंड फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए सुहाना खान का ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज परफेक्ट है। इस क्लासी लुक के साथ में मैचिंग चोकर पेयर किया जा सकता है।
आपकी वार्डरोब में अगर कोई भी प्लेन कलरफुल साड़ी रखी है तो उसके साथ आप सुहाना की तरह स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज पेयर करें। इस तरह का स्वीटहार्ट नेक कट स्लीव डिजाइन सदाबहार है।
हैवी ब्रैस्ट में डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं। अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसे ब्लाउज जरूर रखें। ऐसे पैटर्न सादा साड़ी में भी जान डाल देंगे।