हर साल सिल्क साड़ी डिमांड में रहती है। आप भी तनीषा की तरह खिले हुए रंग में ऐसी बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। नवरात्रि पूजा के लिए ये साड़ी बेस्ट चॉइस बन सकती है।
पार्टी में आप तनीषा मुखर्जी की तरह ब्लैक-गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनकर लुक में रॉयलिटी जोड़ देगी। ऐसी साड़ी को गोल्ड ब्लाउज के साथ टीमअप करें। साथ में गोल्डन जूलरी वियर करें।
जॉर्जेट और शिफॉन फैब्रिक पर ऐसी मिलती-जुलती साड़ी खरीदी जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी को हैवी वर्क पर्ल ब्लाउज संग वियर करें। ये आपको एकदम ग्लैमरल डीवा बना देगी।
800-1000 रु ऐसी प्लेन मल्टी कलर शेड शिफॉन साड़ी मिल जायेगी। जिसे आप तनीषा की तरह नूडल स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पहनें। इससे आपको बहुत ही सेसी लुक मिलेगा।
एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज के साथ प्रिंटेड वर्क जॉर्जेट साड़ी पहनी है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह का लुक हमेशा ही क्लासिक लगता है और ये सदाबहार ऑप्शन में से एक है।
रफल साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती।। आप भी इस तरह की फैंसी रफल्ड साड़ी डिजाइन चुनकर क्लासिक लुक पा सकती हैं। इसके साथ तनीषा के जैसे कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें।
हैवी साड़ी नहीं पसंद है तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर वाले फैंसी ब्लाउज संग इसे टीमअप किया है। साथ में बेल्ट के साथ ये गोल्डन जरी वर्क बनारसी साड़ी बहुत ही बोल्ड लग रही है।
ब्रालेट ब्लाउज के साथ जब आप ऐसी रेडी टू वियर सिल्वर साड़ी पहनेगी तो बला की खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ में हाईबन और सेटल मेकअप चार चांद लगाएगा। इसे एकबार जरूर ट्राई करें।