ढलती उम्र में चढ़ेगी जवानी! Tanisha Mukherjee सी स्टाइल करें 9 साड़ी
Hindi

ढलती उम्र में चढ़ेगी जवानी! Tanisha Mukherjee सी स्टाइल करें 9 साड़ी

हाई डिमांड सिल्क साड़ी
Hindi

हाई डिमांड सिल्क साड़ी

हर साल सिल्क साड़ी डिमांड में रहती है। आप भी तनीषा की तरह खिले हुए रंग में ऐसी बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। नवरात्रि पूजा के लिए ये साड़ी बेस्ट चॉइस बन सकती है।

Image credits: instagram
रॉयल गोल्डन बेस कांजीवरम साड़ी
Hindi

रॉयल गोल्डन बेस कांजीवरम साड़ी

पार्टी में आप तनीषा मुखर्जी की तरह ब्लैक-गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनकर लुक में रॉयलिटी जोड़ देगी। ऐसी साड़ी को गोल्ड ब्लाउज के साथ टीमअप करें। साथ में गोल्डन जूलरी वियर करें।

Image credits: instsgram
शिफॉन फुली वाइट साड़ी
Hindi

शिफॉन फुली वाइट साड़ी

जॉर्जेट और शिफॉन फैब्रिक पर ऐसी मिलती-जुलती साड़ी खरीदी जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी को हैवी वर्क पर्ल ब्लाउज संग वियर करें। ये आपको एकदम ग्लैमरल डीवा बना देगी।

Image credits: instsgram
Hindi

मल्टी कलर शेड शिफॉन साड़ी

800-1000 रु ऐसी प्लेन मल्टी कलर शेड शिफॉन साड़ी मिल जायेगी। जिसे आप तनीषा की तरह नूडल स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पहनें। इससे आपको बहुत ही सेसी लुक मिलेगा।

Image credits: instsgram
Hindi

प्रिंटेड वर्क जॉर्जेट साड़ी

एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज के साथ प्रिंटेड वर्क जॉर्जेट साड़ी पहनी है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह का लुक हमेशा ही क्लासिक लगता है और ये सदाबहार ऑप्शन में से एक है।

Image credits: instsgram
Hindi

फैंसी रफल्ड साड़ी डिजाइन

रफल साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती।। आप भी इस तरह की फैंसी रफल्ड साड़ी डिजाइन चुनकर क्लासिक लुक पा सकती हैं। इसके साथ तनीषा के जैसे कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें।

Image credits: instsgram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क बनारसी साड़ी

हैवी साड़ी नहीं पसंद है तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर वाले फैंसी ब्लाउज संग इसे टीमअप किया है। साथ में बेल्ट के साथ ये गोल्डन जरी वर्क बनारसी साड़ी बहुत ही बोल्ड लग रही है। 

Image credits: instsgram
Hindi

रेडी टू वियर सिल्वर साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ जब आप ऐसी रेडी टू वियर सिल्वर साड़ी पहनेगी तो बला की खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ में हाईबन और सेटल मेकअप चार चांद लगाएगा। इसे एकबार जरूर ट्राई करें।

Image credits: instsgram

भाभी से मांग ननद रानी पहनेगी बनारसी लहंगा, देखें 7 लेटेस्ट कलर+Designs

चाहती हैं पति दिखे Ajay Devgn सा डैशिंग+Smart, तुरंत अपनाएं 6 स्टाइल

बालकनी में बना लिया है चिड़िया ने घोंसला, बिना नुकसान पहुंचाए इस तरह हटाएं

टिशू हो या सैटिन हर फैब्रिक पर जमेगी निमरत कौर सी 7 फ्लोरल साड़ी