Hindi

टिशू हो या सैटिन हर फैब्रिक पर जमेगी निमरत कौर सी 7 फ्लोरल साड़ी

Hindi

वाइब्रेंट फ्लोरल प्रिंट साड़ी

निमरत कौर ने हाल ही में सैटिन फैब्रिक में वाइब्रेंट फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की। जिसमें ऑल ओवर फ्लावर के डिजिटल प्रिंट दिए गए हैं। इसके साथ उन्होंने मेहरून सैटिन ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi

टिशू फ्लोरल साड़ी

टिशू फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही एलिगेंट लगती है। जैसे निमृत कौर ने कोर्सेट फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ पेस्टल कलर में फ्लोरल प्रिंट टिशू की साड़ी वियर की है।

Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi

व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंट साड़ी

जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक में आप व्हाइट बेस पर रेड कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाली साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें बॉर्डर और बीच-बीच में बूटियों में फ्लोरल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi

बॉर्डर फ्लोरल डिजाइन साड़ी

निमरत कौर की तरह एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पीच कलर की साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें चौड़ा फ्लोरल प्रिंट बॉर्डर चारों तरफ दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi

रेड फ्लोरल प्रिंट जरी साड़ी

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और ससुराल में आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो ब्लड रेड कलर की कट वर्क साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें बीच-बीच में जरी वर्क फ्लोरल डिजाइन दिया है।

Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi

फ्लोरल वर्क ब्लाउज+जरी वर्क साड़ी

न्यूड शेड में आप हैवी जरी वर्क साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ ग्रीन और रेड कलर का फ्लोरल थ्रेड वर्क किया हुआ पेस्टल कलर का ब्लाउज चुनें। नाइट पार्टी में यह साड़ी ग्लैमरस लगेगी। 

Image credits: Instagram@nimratofficial

31 की उम्र में लगेंगी Hottie,ऑफिस के पार्टी में पहनें शालिनी पांडे सी ड्रेस

मेकअप का ग्लो आएगा निखरकर, जब लगाएंगी Nude Eye Shadow के ये Shades

रईस घर की लगेंगी बहुरानी, पहनें राधिका मर्चेंट सा पेटिंग इंस्पायर्ड ब्लाउज+ साड़ी

Nita Ambani से हेयर स्टाइल बनाएं, 60 में 30 की दिखेंगी बाला