निमरत कौर ने हाल ही में सैटिन फैब्रिक में वाइब्रेंट फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की। जिसमें ऑल ओवर फ्लावर के डिजिटल प्रिंट दिए गए हैं। इसके साथ उन्होंने मेहरून सैटिन ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi
टिशू फ्लोरल साड़ी
टिशू फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही एलिगेंट लगती है। जैसे निमृत कौर ने कोर्सेट फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ पेस्टल कलर में फ्लोरल प्रिंट टिशू की साड़ी वियर की है।
Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi
व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंट साड़ी
जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक में आप व्हाइट बेस पर रेड कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाली साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें बॉर्डर और बीच-बीच में बूटियों में फ्लोरल डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi
बॉर्डर फ्लोरल डिजाइन साड़ी
निमरत कौर की तरह एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पीच कलर की साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें चौड़ा फ्लोरल प्रिंट बॉर्डर चारों तरफ दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi
रेड फ्लोरल प्रिंट जरी साड़ी
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और ससुराल में आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो ब्लड रेड कलर की कट वर्क साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें बीच-बीच में जरी वर्क फ्लोरल डिजाइन दिया है।
Image credits: Instagram@nimratofficial
Hindi
फ्लोरल वर्क ब्लाउज+जरी वर्क साड़ी
न्यूड शेड में आप हैवी जरी वर्क साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ ग्रीन और रेड कलर का फ्लोरल थ्रेड वर्क किया हुआ पेस्टल कलर का ब्लाउज चुनें। नाइट पार्टी में यह साड़ी ग्लैमरस लगेगी।