मेकअप का ग्लो आएगा निखरकर, जब लगाएंगी Nude Eye Shadow के ये Shades
Hindi

मेकअप का ग्लो आएगा निखरकर, जब लगाएंगी Nude Eye Shadow के ये Shades

मॉकटा न्यूड (Mocha Nude)
Hindi

मॉकटा न्यूड (Mocha Nude)

  • डार्क ब्राउन और न्यूड का परफेक्ट बैलेंस के लिए, इस शेड को आज़माएं।
  • इसे हल्के गोल्डन हाइलाइटर के साथ ब्लेंड करें, परफेक्ट समर लुक मिलेगा! डीप स्किन टोन पर यह बहुत अच्छा लगता है।
Image credits: Gemini
क्रीम लट्टे (Cream Latte)
Hindi

क्रीम लट्टे (Cream Latte)

  • बहुत लाइट और वॉर्म टोन वाला न्यूड शेड, जो मिनिमलिस्ट लुक देता है।
  • कॉलेज गोइंग गर्ल्स और नो-मेकअप लुक चाहने वालों के लिए बेस्ट।
  • इसे हल्के ब्राउन आईलाइनर के साथ पेयर करें।
Image credits: Gemini
टॉफी ब्राउन (Toffee Brown)
Hindi

टॉफी ब्राउन (Toffee Brown)

  • यह न्यूड ब्राउन शेड स्मोकी लुक के लिए शानदार ऑप्शन है।
  • इसे आप रोज़ाना ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग के लिए लगा सकती हैं।
  • ब्राउन और ऑलिव स्किन टोन पर यह शेड बेहद स्टाइलिश लगता है।
Image credits: Gemini
Hindi

सैंडी बेज (Sandy Beige)

  • यह शेड आपकी आंखों को नेचुरल, सटल और एलिगेंट लुक देगा।
  • डे टाइम मेकअप के लिए एकदम सही ऑप्शन।
  • इसे काजल या मस्कारा के साथ पेयर करें, लुक और उभरकर आएगा।
Image credits: Gemini
Hindi

पिची न्यूड (Peachy Nude)

  • हल्का ऑरेंज और बेज टच वाला पिची न्यूड शेड गर्मियों के लिए परफेक्ट है।
  • यह आंखों को फ्रेश और ब्राइट लुक देता है, खासतौर पर वॉर्म अंडरटोन वाली स्किन के लिए ये बेस्ट शेड है।
Image credits: Gemini
Hindi

रोज़ गोल्ड न्यूड (Rose Gold Nude)

  • अगर आपको न्यूड के साथ हल्का सा शिमर चाहिए, तो यह शेड ट्राई करें।
  • पार्टी या डेट नाइट के लिए बेस्ट ऑप्शन।
  • ब्राउन और डस्की स्किन टोन पर खासकर खूबसूरत लगता है।
Image credits: Gemini

रईस घर की लगेंगी बहुरानी, पहनें राधिका मर्चेंट सा पेटिंग इंस्पायर्ड ब्लाउज+ साड़ी

Nita Ambani से हेयर स्टाइल बनाएं, 60 में 30 की दिखेंगी बाला

सारे अरमान होंगे पूरे, 55+Mom पहन लें माधुरी दीक्षित सी Modern Dresses

BF को चुभेगा जोर का कांटा ! 2K में खरीदें शेफाली जरीवाला से 8 सूट