Hindi

मेकअप का ग्लो आएगा निखरकर, जब लगाएंगी Nude Eye Shadow के ये Shades

Hindi

मॉकटा न्यूड (Mocha Nude)

  • डार्क ब्राउन और न्यूड का परफेक्ट बैलेंस के लिए, इस शेड को आज़माएं।
  • इसे हल्के गोल्डन हाइलाइटर के साथ ब्लेंड करें, परफेक्ट समर लुक मिलेगा! डीप स्किन टोन पर यह बहुत अच्छा लगता है।
Image credits: Gemini
Hindi

क्रीम लट्टे (Cream Latte)

  • बहुत लाइट और वॉर्म टोन वाला न्यूड शेड, जो मिनिमलिस्ट लुक देता है।
  • कॉलेज गोइंग गर्ल्स और नो-मेकअप लुक चाहने वालों के लिए बेस्ट।
  • इसे हल्के ब्राउन आईलाइनर के साथ पेयर करें।
Image credits: Gemini
Hindi

टॉफी ब्राउन (Toffee Brown)

  • यह न्यूड ब्राउन शेड स्मोकी लुक के लिए शानदार ऑप्शन है।
  • इसे आप रोज़ाना ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग के लिए लगा सकती हैं।
  • ब्राउन और ऑलिव स्किन टोन पर यह शेड बेहद स्टाइलिश लगता है।
Image credits: Gemini
Hindi

सैंडी बेज (Sandy Beige)

  • यह शेड आपकी आंखों को नेचुरल, सटल और एलिगेंट लुक देगा।
  • डे टाइम मेकअप के लिए एकदम सही ऑप्शन।
  • इसे काजल या मस्कारा के साथ पेयर करें, लुक और उभरकर आएगा।
Image credits: Gemini
Hindi

पिची न्यूड (Peachy Nude)

  • हल्का ऑरेंज और बेज टच वाला पिची न्यूड शेड गर्मियों के लिए परफेक्ट है।
  • यह आंखों को फ्रेश और ब्राइट लुक देता है, खासतौर पर वॉर्म अंडरटोन वाली स्किन के लिए ये बेस्ट शेड है।
Image credits: Gemini
Hindi

रोज़ गोल्ड न्यूड (Rose Gold Nude)

  • अगर आपको न्यूड के साथ हल्का सा शिमर चाहिए, तो यह शेड ट्राई करें।
  • पार्टी या डेट नाइट के लिए बेस्ट ऑप्शन।
  • ब्राउन और डस्की स्किन टोन पर खासकर खूबसूरत लगता है।
Image credits: Gemini

रईस घर की लगेंगी बहुरानी, पहनें राधिका मर्चेंट सा पेटिंग इंस्पायर्ड ब्लाउज+ साड़ी

Nita Ambani से हेयर स्टाइल बनाएं, 60 में 30 की दिखेंगी बाला

सारे अरमान होंगे पूरे, 55+Mom पहन लें माधुरी दीक्षित सी Modern Dresses

BF को चुभेगा जोर का कांटा ! 2K में खरीदें शेफाली जरीवाला से 8 सूट