BF को चुभेगा जोर का कांटा ! 2K में खरीदें शेफाली जरीवाला से 8 सूट
Hindi

BF को चुभेगा जोर का कांटा ! 2K में खरीदें शेफाली जरीवाला से 8 सूट

पार्टी वियर सलवार सूट डिजाइन
Hindi

पार्टी वियर सलवार सूट डिजाइन

पार्टी-फंक्शन में भारी-भरकम सूट खूब पसंद किये जाते हैं। आपके वॉर्डरोब में भी हैवी सलवार सूट जरूर होने चाहिए जिसे आप रिक्रिएट कर सकें। ऐसे में यहां देखें शेफाली जलीवाला का कलेक्शन।

Image credits: instagram
शरारा सूट की लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

शरारा सूट की लेटेस्ट डिजाइन

अनारकली-प्लाजो से हटकर पार्टी लुक के लिए गोटापट्टी वर्क नेट शरारा सलवार सूट बेस्ट रहेगा। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स और बिल्कुल न्यूड मेकअप संग वियर क्लासी लगेंगी।

Image credits: instagram
चूड़ीदार सलवार सूट
Hindi

चूड़ीदार सलवार सूट

चूड़ीदार सलवार कमीज का दौर फिर से लौट आया है। स्टाइलिश-डिसेंट लुक के लए ये सिल्क साटन सूट बेस्ट रहेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2000 रु तक इसे आराम से खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रोकेड वर्क शरारा सूट

बजट टाइट है तो टेंशन लेने की बजाय ब्रोकेड वर्क शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। ये आउटफिट हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। आप ऑनलाइन शॉपिंग एप्स पर इसकी ढेरों रेंज देख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट कट सलवार कमीज

साटन फैब्रिक पर शेफाली ने बेबी पिंक स्ट्रेट कट सूट पहना है। जहा गले और स्लीव्स पर एंब्रॉयडरी की गई है। बजट की फिक्र नहीं है तो ऐसा सूट स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

की होल सलवार सूट

इन दिनों कलीदार सलवार सूट भी डिमांड है। जहां नेकलाइन कीहोल रखी जाती है। आप पतली हैं और लुक थोड़ा भड़कीला चाहती हैं तो ऐसा सूट पहन ग्रेसफुल दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क सूट की डिजाइन

3 हजार रु की रेंज में शेफाली जरीवाला सा गोल्डन सलवार सूट मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने हैवी वुर्क कुर्ती शरारा, मैचिंग दुपट्टा और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ स्टाइल की है। 

Image credits: instagram

मिरर वर्क से लेकर फ्लोरल प्रिंट तक, Sonakshi Sinha के 8 सूट करें COPY

Chaiti Chhath में पहने सेलेब्स स्टाइल साड़ी, ब्लाउज पर नहीं करें गौर

+साइज में भी पिया लगेंगे डैशिंग+हैंडसम, पहनें Kapil Sharma सी ओवरसाइज शर्ट

नीता अंबानी का Hairstylist फॉर्मूला, 100 साल रहेंगे रेशमी बाल!