पार्टी-फंक्शन में भारी-भरकम सूट खूब पसंद किये जाते हैं। आपके वॉर्डरोब में भी हैवी सलवार सूट जरूर होने चाहिए जिसे आप रिक्रिएट कर सकें। ऐसे में यहां देखें शेफाली जलीवाला का कलेक्शन।
अनारकली-प्लाजो से हटकर पार्टी लुक के लिए गोटापट्टी वर्क नेट शरारा सलवार सूट बेस्ट रहेगा। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स और बिल्कुल न्यूड मेकअप संग वियर क्लासी लगेंगी।
चूड़ीदार सलवार कमीज का दौर फिर से लौट आया है। स्टाइलिश-डिसेंट लुक के लए ये सिल्क साटन सूट बेस्ट रहेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2000 रु तक इसे आराम से खरीदा जा सकता है।
बजट टाइट है तो टेंशन लेने की बजाय ब्रोकेड वर्क शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। ये आउटफिट हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। आप ऑनलाइन शॉपिंग एप्स पर इसकी ढेरों रेंज देख सकती हैं।
साटन फैब्रिक पर शेफाली ने बेबी पिंक स्ट्रेट कट सूट पहना है। जहा गले और स्लीव्स पर एंब्रॉयडरी की गई है। बजट की फिक्र नहीं है तो ऐसा सूट स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।
इन दिनों कलीदार सलवार सूट भी डिमांड है। जहां नेकलाइन कीहोल रखी जाती है। आप पतली हैं और लुक थोड़ा भड़कीला चाहती हैं तो ऐसा सूट पहन ग्रेसफुल दिख सकती हैं।
3 हजार रु की रेंज में शेफाली जरीवाला सा गोल्डन सलवार सूट मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने हैवी वुर्क कुर्ती शरारा, मैचिंग दुपट्टा और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ स्टाइल की है।