मिरर वर्क से लेकर फ्लोरल प्रिंट तक, Sonakshi Sinha के 8 सूट करें COPY
Other Lifestyle Apr 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ईद पर माशाअल्लाह लगी सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ईद पर फ्लोरल प्रिंट सूट में कमाल की हसीन लगीं। लाइटवेट सूट के साथ उन्होंने सटल मेकअप किया था। समर के लिए उनका ये लुक परफेक्ट है जिसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल वर्क सिल्क सूट
ऑलिव ग्रीन फ्लोरल वर्क सिल्क सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं। सेम पैटर्न का लॉन्ग सूट आपको 2-4 K के अंदर मिल जाएंगे। अच्छी क्वालिटी के सूट की चमक कभी कम नहीं होती है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड कलर का सूट विद शरारा पैंट
जरी वर्क रेड कलर के सूट के साथ आप व्हाइट कलर का शरारा पैंट पहन सकती हैं। फुल स्लीव्स सूट में सोनाक्षी गॉर्जियस लग रही हैं। वेडिंग सीजन में आप इस लुक को कॉपी करें।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क अनारकली सूट
मिरर वर्क अनारकली सूट में सोनाक्षी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। आप भी इस तरह के सूट को कैरी करके हैवी लुक क्रिएट कर सकती हैं। अनारकली सूट और दुपट्टे पर बड़े साइज के मिरर का काम है।
Image credits: instagram
Hindi
येलो सिल्क सूट
सोने जैसा रंग पाना है तो आप येलो सिल्क सूट कैरी कर सकती हैं। सूट पर जरी का काम किया गया है। फ्रंट कट सूट को आप वेडिंग या खास इवेंट में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जरी और सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट
नई नवेली दुल्हन शादी के बाद फंक्शन में अनारकली सूट पहनकर महफिल लूट सकती हैं। सूट के अपर पार्ट और स्लीव्स पस जरी और सीक्वेंस का वर्क किया गया है। 5-7 हजार में सूट मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क ब्लू सूट
सिल्वर जरी वर्क लॉन्ग घेरेदार सूट भी खास ओकेजन के लिए परफेक्ट है। सूट पर हैवी सिल्वर जरी और सितारों का काम किया गया है।फ्रंट में कट दिया गया है। न्यूड मेकअप के साथ सूट स्टाइल करें।