Hindi

नीता अंबानी का Hairstylist फॉर्मूला, 100 साल रहेंगे रेशमी बाल!

Hindi

रेशमी बालों का सीक्रेट फॉर्मूला

नीता अंबानी की खूबसूरत ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर देखते ही बनती है। अब हाल ही में उनके हेयर स्टाइलिस्ट ने रेशमी बालों का एक सीक्रेट फॉर्मूला शेयर की है जो 100% कारगर है।

Image credits: social media
Hindi

सदियों पुराना DIY हेयर मास्क

सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने नीता मुकेश अंबानी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और अन्य जैसे सितारों के साथ काम किया है। अब उन्होंने सदियों पुराना DIY हेयर मास्क बताया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंडे और दही का मास्क

ठाकुर हमें बताते हैं कि बालों पर अंडे और दही लगाने के जबरदस्त फायदे हैं। हर लेडी को हफ्ते में एकबार अंडे और दही का मास्क जरूर अपने बालों पर लगाना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

दही में क्या-क्या होता है?

दही में लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है और यह बालों के pH को संतुलित करने और उन्हें कंडीशन करने में मदद करता है, साथ ही आगे बालों में होने वाले डैमेज को बचाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंडे में क्या होता है?

अंडे में प्रोटीन, विटामिन और फैटी एसिड होते हैं, जो बालों पर लगाने पर काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन के अणु आपके बालों की जड़ों में गहराई तक घुसने की कोशिश करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हेयर मास्क का कितना फायदा

ये होममेड मास्क, बालों को अस्थायी चमक और चिकना बनाने के लिए बेस्ट है। यह आपके बालों को कोट करता है और आपके बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। हालांकि इसे साइड इफेक्ट नहीं हैं।

Image credits: instagram

बेटे के लिए संस्कृत में वैदिक नाम, अर्थ जीत लेंगे आपका मन

गर्मियों में पतली कमर दिखेगी एकदम फिट, चुनें 5 Wide leg जींस

गर्मियों में दिखेंगी बेहद स्टाइलिश और कूल, पहनें आलिया भट्ट से साड़ी

रु1500 में स्टाइल का धमाका ! Sharvari सी साड़ी पहन दिखें कातिल हसीना