गर्मियों में आलिया भट्ट की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनें। ये आपको कम्फर्टेबल और कूल लुक देगा। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाज पहनें। साथ ही झुमके वियर करें।
Image credits: aliaabhatt instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
आलिया ने इस लुक के लिए खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस लुक में एक्ट्रेस ने मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका के साथ हैवी नेकलेस पहना है।
Image credits: aliaabhatt instagram
Hindi
अजरख साड़ी
अजरख साड़ी में आलिया भट्ट का लुक बेहद रॉयल नजर आ रहा है। आप भी ऐसे खूबसूरत औप रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह अपने लुक को फैशनेबल बना सकती हैं, साथ में आप ऑफ सोल्डर ब्लाउज पहनें।
Image credits: aliaabhatt instagram
Hindi
येलो ऑर्गेजा साड़ी
हैवी बॉर्डर में येलो ऑर्गेजा साड़ी बेहद यूनिक और खूबसूत लुक दे रहा है। शादी पार्टी में खुद को स्टालिश लुक देना चाहती है, तो आप ऐसी साड़ी पहनें। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज वियर करें।
Image credits: aliaabhatt instagram
Hindi
शिफॉन साड़ी
आलिया भट्ट ने पिंक कलर की शिफॉन साड़ी पहना है, इसके साथ उन्होंने मैचिंग वेलवेट साड़ी वियर किया है। गर्मियों के लिए हल्की साड़ी बेस्ट होती है।
Image credits: aliaabhatt instagram
Hindi
व्हाइट फैंसी साड़ी
अगर आपको क्लासिक लुक चाहिए तो आप आलिया भट्ट को कॉपी कर सकती हैं, इसमें वो बेहद हसीन नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने साथ में हैवी इयररिंग पहना है जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा।