Hindi

नहीं हटेगी सैयां की नजर ! पहनें अनुपमा की बेटी राही से Blouse Designs

Hindi

ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

अनुपमा शो में राही का किरदार निभा रही अद्रिजा रॉय असल जिंदगी में बोल्ड क्वीन हैं। यहां देखें उनके ब्लाउज कलेक्शन। जिसे पहन आप सेठानी से कम तो नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram-adrija_roy_official
Hindi

कंट्रास्ट कलर ब्लाउज

लहरिया ग्रीन साड़ी के साथ राही ने बनारसी पैटर्न पर ब्रॉड शोल्डर वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। जो ट्रेडिशनल-मॉर्डन दोनों लग रहा है। आप भी ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी संग पहन सकती हैं।

Image credits: instagram-adrija_roy_official
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज

साटन साड़ी और स्लीवकट ब्लाउज का कोई जोड़ नहीं है। महफिल में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए इसे चुनें। एक्ट्रेस ने मल्टीलेयर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram-adrija_roy_official
Hindi

फुस स्लीव ब्लाउज डिजाइन

आउटिंग या फिर केजुअल वियर के लिए राही सा प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज परफेक्ट है। आप इसे डीप या वी नेक पर सिलवाएं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स जरूर टीमअप करें। 

Image credits: instagram-adrija_roy_official
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

नई-नई शादी हुई है तो राही का ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बॉर्डर वर्क क्रीम कलर साड़ी कंट्रास्ट स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउस संग स्टाइल की जो बहुत क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram-adrija_roy_official
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज विद लहंगा

लहंगा हो या साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज कभी निराश नहीं करते हैं। आप भी कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। रेडीमेड ब्लाउज पर भी ये पैटर्न पर 1000 रु तक मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram-adrija_roy_official
Hindi

ट्रांसपेरेंट नेट ब्लाउज

साटन साड़ी नेट ब्लाउज के साथ स्टाइलिश लगती है। भारीभरकम आउटफिट पहनकर ऊब चुकी हैं तो इसे ट्राई करें। टेलर भैया ये डिजाइन आराम से सिल देंगे। 

Image credits: instagram-adrija_roy_official

बिटिया बनाए Maya Ali से 6 हेयरस्टाइल, देखकर मां होगी खूब गदगद!

प्ले ग्रुप स्कूल में नंबर-1 आएंगे बच्चे, कलरफुल पेपर से सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट

April में पहनें ये फ्रंट-बैक नेक Blouse, फैशन दिखेगा ऑन फायर

सूट में कटआउट डिजाइन से बनेगी अमीरों वाली बात! रुबीना से लें लुक इंस्पिरेशन