Hindi

सूट में कटआउट डिजाइन से बनेगी अमीरों वाली बात! रुबीना से लें आइडिया

Hindi

रुबीना दिलैक का सूट लुक

रुबीना दिलैक का स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट काफी फैशनेबल और आकर्षक है। एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट वाला ब्राउन ग्रीन सूट वियर किया है। ऐसा सूट फैब्रिक 600 के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट सूट में कटआउट लुक

रुबीना दिलैक के फ्लोरल शॉर्ट में खास कटआउट डिजाइन है। आमतौर पर ऐसे डिजाइन वेस्टर्न ड्रेस में देखने को मिलते हैं। साथ में मैचिंग शरारा और दुपट्टा कमाल लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सूट में स्वीटहार्ट नेकलाइन

ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनने का खूब फैशन है लेकिन रुबीना दिलैक ने शॉर्ट सूट में स्वीटहार्ट नेकलाइन चुनी है जो कि बेहद खास है। दर्जी 500 रु में पसंदीदा सूट तैयार कर देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गर्मी में चुनें सूट का हल्का फैब्रिक

हल्के एंब्रॉयडरी के फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक खरीद रही हैं तो कॉटन या मिक्स फैब्रिक ले सकत हं। ये गर्मियों में बहुत राहत पहुंचाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

घड़ी-ब्रेललेट संग सूट लगेगा खूब

रुबीना ने एक हाथ में घड़ी और दूसरे में ब्रेसलेट पहना है। आप सूट लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए घड़ी और ब्रेसलेट का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

दादी लगेंगी 70 की हीरोइन, पहनाएं आशा पारेख सी 8 साड़ी

नवमी पर लगें सबसे न्यारी! Try करें ट्रेंडी दुर्गा प्रिंट ब्लाउज

आंखों का फड़कना सिर्फ इत्तेफाक नहीं! जानिए इसके शुभ-अशुभ संकेत

Topper बेटी को दें 7gm की Ring, लाडली मोहल्ले में सबको दिखाएगी गिफ्ट