रुबीना दिलैक का स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट काफी फैशनेबल और आकर्षक है। एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट वाला ब्राउन ग्रीन सूट वियर किया है। ऐसा सूट फैब्रिक 600 के अंदर मिल जाएगा।
रुबीना दिलैक के फ्लोरल शॉर्ट में खास कटआउट डिजाइन है। आमतौर पर ऐसे डिजाइन वेस्टर्न ड्रेस में देखने को मिलते हैं। साथ में मैचिंग शरारा और दुपट्टा कमाल लग रहा है।
ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनने का खूब फैशन है लेकिन रुबीना दिलैक ने शॉर्ट सूट में स्वीटहार्ट नेकलाइन चुनी है जो कि बेहद खास है। दर्जी 500 रु में पसंदीदा सूट तैयार कर देंगे।
हल्के एंब्रॉयडरी के फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक खरीद रही हैं तो कॉटन या मिक्स फैब्रिक ले सकत हं। ये गर्मियों में बहुत राहत पहुंचाते हैं।
रुबीना ने एक हाथ में घड़ी और दूसरे में ब्रेसलेट पहना है। आप सूट लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए घड़ी और ब्रेसलेट का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।