Topper बेटी को दें 7gm की Ring, लाडली मोहल्ले में सबको दिखाएगी गिफ्ट
Hindi

Topper बेटी को दें 7gm की Ring, लाडली मोहल्ले में सबको दिखाएगी गिफ्ट

1. सिम्पल नग लगी रिंग
Hindi

1. सिम्पल नग लगी रिंग

यदि आपकी बेटी स्कूल में टॉप करती हैं तो उसे 7 ग्राम की गोल्ड रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। रिंग की कई लेटेस्ट डिजाइन उपलब्ध हैं। बेटी को सिम्पल बारीक नग लगी रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: dishisdesignerjewellery instagram
2. फ्लावर डिजाइन रिंग
Hindi

2. फ्लावर डिजाइन रिंग

फ्लावर डिजाइन की सिम्पल रिंग भी आपकी बेटी के हाथों में खुबसूरत दिखेगी। इस गोल्ड रिंग में बारीक नग को जोड़कर छोटा प्लावर बनाया गया है, जो खूबसूरत दिख रहा है।

Image credits: dishisdesignerjewellery instagram
3. व्हाइट डायमंड रिंग
Hindi

3. व्हाइट डायमंड रिंग

व्हाइट डायमंड लगी गोल्ड रिंग भी आपकी बेटी के लिए खास तोहफा हो सकती है। ये आसानी से 7 ग्राम में बन जाएगी और लुक वाइज भी काफी शानदार दिखेगी। 

Image credits: dishisdesignerjewellery instagram
Hindi

4. लीफ डिजाइन रिंग

लीफ डिजाइन गोल्ड रिंग भी बिटिया की उंगली में खूब जंचेगी। इसमें गोल्ड और बारीक नग से पत्ती डिजइन बनी है। इससे हाथ की रंगत एकदम बदल जाएगी। 

Image credits: dishisdesignerjewellery instagram
Hindi

5. फैन्सी रिंग

फैन्सी रिंग भी आसानी से 7 ग्राम में बन जाएगी। इस रिंग में नग के साथ सोने के तारों से डिजाइन बनी है, जो इस रिंग के लुक को और शानदार बना रही है। 

Image credits: dishisdesignerjewellery instagram
Hindi

6. जालीदार छल्ला

बेटी को आप जालीदार छल्ला भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस छल्ले में शानदार डिजाइन बनी है, साथ ही बारीक नग भी लगे हैं। ये भी 7 ग्राम में आसानी से बन जएगी।

Image credits: instagram

बिटिया में दिखेगी मां दुर्गा की परछाई, कन्या भोज में पहनाएं ट्रेंडी लांचा सेट

रैंप करते वक्त मॉडल्स क्यों नहीं मुस्कुराती हैं?

समर के लिए खास फुटवियर, ना पसीना आएगा ना बदबू, पैर भी करेंगे फील गुड

नहीं अखरेगा महंगा दाम ! चुनें Patralekhaa सी रॉयल लुक वाली 5 साड़ी