यदि आपकी बेटी स्कूल में टॉप करती हैं तो उसे 7 ग्राम की गोल्ड रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। रिंग की कई लेटेस्ट डिजाइन उपलब्ध हैं। बेटी को सिम्पल बारीक नग लगी रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं।
फ्लावर डिजाइन की सिम्पल रिंग भी आपकी बेटी के हाथों में खुबसूरत दिखेगी। इस गोल्ड रिंग में बारीक नग को जोड़कर छोटा प्लावर बनाया गया है, जो खूबसूरत दिख रहा है।
व्हाइट डायमंड लगी गोल्ड रिंग भी आपकी बेटी के लिए खास तोहफा हो सकती है। ये आसानी से 7 ग्राम में बन जाएगी और लुक वाइज भी काफी शानदार दिखेगी।
लीफ डिजाइन गोल्ड रिंग भी बिटिया की उंगली में खूब जंचेगी। इसमें गोल्ड और बारीक नग से पत्ती डिजइन बनी है। इससे हाथ की रंगत एकदम बदल जाएगी।
फैन्सी रिंग भी आसानी से 7 ग्राम में बन जाएगी। इस रिंग में नग के साथ सोने के तारों से डिजाइन बनी है, जो इस रिंग के लुक को और शानदार बना रही है।
बेटी को आप जालीदार छल्ला भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस छल्ले में शानदार डिजाइन बनी है, साथ ही बारीक नग भी लगे हैं। ये भी 7 ग्राम में आसानी से बन जएगी।